बिहार : नक्सलियों ने गया रेलवे स्टेशन प्रबंधक से 20 लाख की रंगदारी मांगी

  • Follow Newsd Hindi On  

गया, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने गया रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को एक पत्र भेजकर 20 लाख रुपये रंगदारी (जबरन पैसा वसूली) की मांग की है। रंगदारी नहीं देने पर रेलवे स्टेशन उड़ा देने की धमकी भी दी गई है। गया रेलवे स्टेशन के प्रबंधक बी़ एऩ प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि उनके कार्यालय में साधारण डाक के द्वारा एक पत्र आया है। वह पत्र किसी कांग्रेसी नेता अंजनी कुमार सिंह के पैड पर लिखा गया है। पत्र में भाकपा माओवादी संगठन ने 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। पत्र में रुपये नहीं देने पर 10 दिनों के अंदर गया रेलवे स्टेशन विस्फोट कर उड़ा देने की धमकी भी दी गई है।

प्रसाद ने बताया कि पत्र में झारखंड के गिरिडीह जिला के श्मसान रोड का पता लिखा हुआ है।


उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रेल पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों को दे दी है।

इधर, गया रेल थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पत्र में दिए गए पते की सत्यता की जांच की जा रही है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)