बिहार : नया किउल ब्रिज रेल परिचालन के लिए तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  

हाजीपुर, 10 मई (आईएएनएस)। किउल-लखीसराय रेलखंड पर पुराना किउल ब्रिज रविवार से बंद हो गया है तथा इसके बदले नया किउल ब्रिज को रेल परिचालन के लिए शुरू कर दिया गया।

पूर्वमध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि 8 मई को नया किउल ब्रिज पर ट्रायल रन किया गया था जो पूरी तरह सफल रहा था।


उन्होंने कहा, “अब ट्रेनों के परिचालन के लिए पूरी तरह उपयोगी पाते हुए नए किउल ब्रिज पर आज यानी रविवार से आधिकारिक रूप से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। इस पुल से किउल-लखीसराय के बीच अप एवं डाउन दिशा में प्रतिदिन 150 यात्री ट्रेनें तथा मालगाड़ियों का परिचालन किया जाता है।”

उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी प्रकार की रेल सेवाएं स्थगित हैं, लेकिन वर्तमान में इस रेलमार्ग पर चलने वाली मालगाड़ियां और कुछ श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नए किउल रेल पुल से किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “जब भी ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा, तब सभी ट्रेनों की आवाजाही नए रेल पुल से ही होगी। अब नए किउल ब्रिज से ट्रेनों का संरक्षित परिचालन हो सकेगा। साथ ही ट्रेनों की अधिकतम गतिसीमा में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अब इस पुल से ट्रेनों का परिचालन अधिकतम 110 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की गति से किया जा सकेगा।”


उन्होंने बताया कि रविवार को किउल-लखीसराय ब्रिज होकर स्टाफ स्पेशल गुजरी, इस ऐतिहासिक पुल से गुजरने वाली यह अंतिम रेल सेवा बनी।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)