बिहार : पटना में कांग्रेस के पोस्टर में राहुल गांधी ‘भगवान राम’

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 29 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तीन फरवरी को होने वाली ‘जन आकांक्षा रैली’ को लेकर जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से लेकर आम कार्यकर्ता जहां उत्ससाहित हैं, वहीं पटना में लगाए गए एक पोस्टर में पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को भगवान राम के अवतार के रूप में दिखाया गया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पटना में लगाए गए इस पोस्टर में राहुल गांधी को ‘भगवान राम’ के रूप में दिखाया गया, जिसमें वे धनुष-बाण भी लिए हुए हैं। इस पोस्टर में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित बिहार के भी नेताओं की तस्वीर है।

पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए बड़े अक्षरों में लिखा गया है, “वे राम नाम जपते रहे, तुम बनकर राम जियो रे।”


इस पोस्टर को लेकर विरोधी दल कांग्रेस पर निशाना भी साधने लगे हैं। भाजपा के विधान पार्षद संजय मयूख ने इस चापलूसी बताते हुए ट्वीट कर लिखा, “चापलूसी, चमचागीरी और चाटुकारिता की भी हद होती है। अब कांग्रेसियों को राहुल गांधी में प्रभु श्रीराम दिखाई देने लगे। मतलब कुछ भी, कुछ तो शर्म करो।”

इधर, जद (यू) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि यह आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की एक चाल है। वह हिंदू वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होने वाले हैं। इस रैली को लेकर पटना के चौक-चौराहों पर बिहार के बड़े नेताओं से लेकर छोटे नेताओं द्वारा विभिन्न तरह के पोस्टर लगाए जा रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)