बिहार : रुझानों में राजग को बढ़त, भाजपा, जदयू कार्यालय में जश्न का माहौल

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को चल रही मतगणना के पहले दौर में राजग को मिली बढ़त के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (युनाइटेड) कार्यालय में कार्यकतार्ओं की भीड़ जुटने लगी और जश्न का माहौल बनने लगा है। इस दौरान कार्यकर्ता गीत और संगीत का आंनद ले रहे हैं।

प्रारंभिक तौर पर मिले रूझानों के बाद भाजपा और जदयू कार्यालय में कार्यकर्ता पहुंचने लगे और कार्यकतार्ओं की खुशी का ठिकाना नहीं है। नतीजे आने से पहले ही भाजपा और जदूय के कार्यालयों में कार्यकतार्ओं का आना शुरू हो गया। लोग ढोलक, बैंड-बाजे के साथ खुशियां मना रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ता शंख बजाकर शंखनाद भी कर रहे हैं।


इधर, भाजपा कार्यालय में कार्यकतार्ओं की भीड़ लगी हुई है। लोग भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, हर-हर महादेव के नारे लगा रहे हैं। साथ ही लोग खुशी में ढोलक भी बजा रहे हैं।

भाजपा कार्यकतार्ओं का कहना है कि बिहार के मतदाताओं ने विकास को वोट दिया है। काम के आधार पर मतदान हुआ है। हर हाल में राजग की सरकार बनेगी।

भाजपा कार्यकतार्ओं की खुशी दोगुनी लग रही है। एक ओर जहां भाजपा के कार्यकतार्ओं की खुशी राजग की सरकार बनने की है, वहीं राज्य में सबसे बडे दल के रूप में उभरने को लेकर भी उत्साह है।


इधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद संजय मयूख ने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने विकास के नाम पर वोट दिया है और राजग सरकार बनाएगी। उन्होंने बताया कि हम भी परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं और आशा है कि परिणाम अच्छा आएगा।

इधर, जदयू कार्यालय में भी कार्यकताअक्षें की भीड़ जुटने लगी है। जदयू के कार्यकर्ता का कहना है कि नीतीश एकबार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे।

–आईएएनएस

एमएनपी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)