बिहार : सीमांचल एक्सप्रेस हादसे में 6 मरे, रेल पटरी में थी दरार

  • Follow Newsd Hindi On  

 हाजीपुर, 3 फरवरी (आईएएनएस)| बिहार के वैशाली जिले में रविवार सुबह 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और अन्य 36 लोग घायल हो गए। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

  पहली नजर में इस दुर्घटना के पीछे रेल पटरी में दरार (फ्रैक्चर) होने की आशंका व्यक्त की गई है। इस बीच, इस मार्ग (रूट) से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तथा कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जोगबनी से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही सीमांचल एक्सप्रेस रविवार तड़के तीन बजकर 52 मिनट पर मेहनार रोड से गुजरी और लगभग चार बजे सहदोई बुजुर्ग के पास इसकी 11 बोगियां पटरी से उतर गईं। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में तीन स्लीपर (एस 8, एस 9, एस 10) और एक एसी (बी 3) बोगी सहित 11 बोगियां पटरी से उतर गईं और कई बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं।


इस दुर्घटना में तीन महिला सहित छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 36 लोग घायल हैं, जिनमें से आठ की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया है।

कुमार ने आईएएनएस को बताया, “पहली नजर में यह दुर्घटना रेल पटरी में दरार होने के कारण हुई लगती है। दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पूर्वी जोन के चीफ कमिश्नर मोहम्मद लतीफ खान इस हादसे की जांच करेंगे।”

उन्होंने कहा कि रविवार की देर रात जांच अधिकारी के घटनास्थल पर पहुंच जाने की उम्मीद है।


कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद इस रेलमार्ग से चलने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि आठ ट्रेनों को अन्य रेलमार्ग से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी पटरी दुरुस्त होने में कुछ समय लग सकता है।

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

बिहार सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इधर, रेलवे ने भी मुआवजे की घोषणा की है। रेलवे द्वारा मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, जबकि गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख और अन्य घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना की सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गए थे। रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। राहत और बचाव कार्य में रेलवे, स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि रेल पटरी से मलबा हटाने का काम जारी है।

इस बीच, घटनास्थल पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और सांसद पप्पू यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों नेताओं ने दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए घायल लोगों से मुलाकात की। इस बीच पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन में ज्यादातर यात्री कुंभ मेला में शामिल होने प्रयागराज जा रहे थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)