बिहार : समस्तीपुर जिले के प्राचीन मंदिर से 5 मूर्तियां चोरी

  • Follow Newsd Hindi On  

समस्तीपुर, 11 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार के समस्तीपुर जिले में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने एक मंदिर से पांच बेशकीमती मूर्तियां चुरा ली। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

रोसड़ा के थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह ने यहां शुक्रवार को आईएएनएस से कहा कि झाखर धर्मपुर गांव में एक प्राचीन मठ (मंदिर) में चोरों ने रात धावा बोलकर वहां स्थापित पांच छोटी-बड़ी मूर्तियां चुरा ली।


मठ के पुजारी शुक्रवार सुबह जब मंदिर पहुंचे तो मंदिर से सभी पांच मूर्तियां गायब थीं।

उन्होंने कहा कि दो मूर्तियों का वजन 500 किलोग्राम बताया जा रहा है जबकि तीन मूर्तियां 10 किलोग्राम से ज्यादा वजन की थी।

ग्रामीणों के मुताबिक चोरी की गई मूर्तियां प्राचीन और बेशकीमती थी।


हरिनारायण सिंह ने कहा कि पुजारी अमित झा के बयान पर रोसड़ा थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है व पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)