बिहार : तबलीगी जमात में गए 30 लोगों की पहचान, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों की तलाश बिहार में तेज हो गई है। इस दौरान पटना और बक्सर में ऐसे लोगों की पहचान कर ली गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि 18 मार्च के बाद जो भी लोग विदेश से बिहार आए हैं, उनकी जांच करवाई जा रही है।


उन्होंने बताया, “तबलीगी जमात में शामिल होने वालों में पटना से 17 और बक्सर से 13 लोगों की पहचान कर ली गई है और लोगों की पहचान करने की कार्रवाई की जा रही है।”

उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं और जांच करवाई जा रही है।

कहा जा रहा है कि बिहार से 86 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद वापस लौटे हैं।


उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बिहार की राजधानी पटना के एक मस्जिद में छिपे कुछ लोगों को पकड़ा गया था। इसके बाद इनकी जांच भी करवाई गई थी और इन्हें क्वारंटाइन किया गया है।

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया, “कुछ दिन पहले पटना के एक मस्जिद पकड़े गए लोगों की जांच कराई गई थी, तब रिपोर्ट नार्मल थी। फिलहाल उन लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। फिर से उन लोगों की जांच कराई जा रही है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)