बिहार : तीन तस्कर सांप के जहर के साथ पकड़े गए

  • Follow Newsd Hindi On  

 अररिया, 20 फरवरी (आईएएनएस)| बिहार के अररिया में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो जार में बंद सांप का विष जब्त किया है। टीम ने तस्करी में शामिल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

  बरामद जहर की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 15 से 17 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है। एसएसबी के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिलने के बाद एसएसबी की एक टीम ने पीरगंज इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान पीरगंज के पास एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से मेड इन फ्रांस मार्का लेबल लगा सर्पविष से भरे दो जार बरामद हुए। उन्होंने बताया कि एक जार में 1़ 805 किलोग्राम पाउडर के रूप में, जबकि दूसरे जार में 1़ 730 किलोग्राम क्रिस्टल (रवादार) के रूप में है।


एसएसबी 52वी बटालियन के कमांडेंट वी़ क़े वर्मा ने गुरुवार को बताया कि बाइक पर सवार तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान नरेश यादव और जितेंद्र यादव (सिकटी थाना, दहिपोरा मजरख) तथा नरेश यादव (फुलकाहा थाना, मिल्की डुमरिया) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया कि सांप का विष बांग्लादेश के रास्ते पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से तस्करों द्वारा लाया गया था और यहां से फिर किसी अन्य तस्कर को दिया जाना था। इन सभी को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)