बिहार विधानसभा चुनाव : लवली आनंद हार रहीं, बेटा जीत के करीब

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद सहरसा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आलोक रंजन से पीछे चल रही हैं, जबकि उनके पुत्र चेतन आनंद शिवहर से आगे चल रहे हैं। चेतन और लवली दोनों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी हैं।

सहरसा विधानसभा सीट से लवली आनंद भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजन से 19,000 से ज्यादा मतों से पीछे चल रही है, जबकि 35 चक्रों के मतों की गिनती पूरी हो चुकी है और अब सिर्फ तीन चक्रों के मतों की गिनती बाकी है।


लवली आनंद को 35 चक्रों के मतों की गिनती के बाद 76,903 मत मिले हैं, जबकि इनसे आगे चल रहे भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजन को 96,066 मत मिले हैं। इस प्रकार, लवली आनंद काफी ज्यादा मतों के अंतर से पीछे चल रही हैं।

वहीं, शिवहर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी चेतन आनंद जनता दल (युनाइटेड) के उम्मीदवार मोहम्मद शर्फुद्दीन से 26,000 से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं। शिवहर में 22 चक्र के मतों की गिनती पूरी हो चुकी है और अब नौ चक्र के मतों की गिनती बाकी है।

चेतन आनंद को 22 चक्र के मतों की गिनती के बाद कुल 52,548 मत मिले हैं, जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद शर्फुद्दीन को 26,150 मत मिले हैं। इस प्रकार, चेतन आनंद काफी ज्यादा मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं।


हत्या के एक मामले में सजा काट रहे आनंद मोहन को हाल ही में सहरसा मंडल कारा से स्थानांतरित कर भागलपुर केंद्रीय कारा भेज दिया गया।

–आईएएनएस

एसजीके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)