Bihar: विधानसभा में कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar: विधानसभा में कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा

नवगठित बिहार विधानसभा के पहले सत्र के अंतिम दिन विपक्ष के सदस्यों ने केंद्र के नए कृषि कानूनों को लेकर जमकर हंगामा किया।

विधानसभा सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होनी थी। सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने के पहले ही सदन के बाहर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगमाा किया। सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने के बाद भी विपक्षी सदस्यों के तेवर नरम नहीं हुए और कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर हंगामा किया।


पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने सत्ता पक्ष की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस बीच कृषि बिल वापस लेने की मांग को लेकर विपक्ष नारेबाजी करते हुए वेल में उतर पड़े। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों को शांत रहने का आग्रह किया।

अध्यक्ष के आग्रह पर विपक्ष के सदस्य अपनी-अपनी सीटों पर लौट गए और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा प्रारंभ हुई। इस बीच सत्ता और विपक्ष के बीच नोकझोंक जारी रही।

इस दौरान एआइएमआइएम के विधायकों ने सीमांचल में कटाव के मुद्दे पर विधानसभा के बाहर विरोध किया।


–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)