बिहार में 10,225 शिक्षकों का तबादला, शिक्षा विभाग ने जारी की सूची

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सरकारी स्कूलों में भी होगी नियुक्ति

बिहार में शिक्षकों के तबादले को लेकर बड़ा अपडेट आया है। शिक्षा विभाग ने 10,225 शिक्षकों की तबादला सूची जारी कर दी है। यह ट्रांसफर छह श्रेणियों के शिक्षकों के लिए किया गया है, जिन्हें दूसरे जिलों में पदस्थापित किया गया है। जिला के भीतर शिक्षकों का ट्रांसफर अभी नहीं हुआ है।

किन श्रेणियों के शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर?

तबादला किए गए शिक्षकों को निम्नलिखित आधारों पर स्थानांतरित किया गया है:


  1. असाध्य रोग (कैंसर आदि) – 226 शिक्षक
  2. गंभीर बीमारियां (किडनी, लीवर, हृदय रोग आदि) – 937 शिक्षक
  3. दिव्यांग शिक्षक (स्वयं नियुक्त) – 2,685 शिक्षक
  4. ऑटिज्म/मानसिक दिव्यांगता – 573 शिक्षक
  5. विधवा एवं परित्यक्तता – 516 शिक्षक
  6. पति या पत्नी के पदस्थापन के आधार पर – 5,288 शिक्षक

कुल कितने शिक्षकों ने किया था आवेदन?

शिक्षा विभाग के अनुसार, करीब 1.90 लाख शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया था, लेकिन फिलहाल 10,225 शिक्षकों का तबादला किया गया है। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिए ट्रांसफर किया गया है।

आगे क्या होगा?

अभी तक स्कूलों का आवंटन बाकी है। यानी शिक्षकों को किस स्कूल में तैनात किया जाएगा, इसकी घोषणा जल्द की जाएगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)