बिहार में वज्रपात का कहर, अलग-अलग जिलों में 18 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

कोरोनावायरस के कहर के बीच देश के कई हिस्सों से प्रकृति के प्रकोप की ख़बरें लगातार आ रही हैं। गुरुवार को बिहार के कई जिलों में वज्रपात हुआ है। बिहार के गोपालगंज जिले में आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक बरौली में तीन मांझागढ़ में दो उचका गांव में चार विजयी पुर और कटैया में एक-एक लोगों की मौत हुई है।

वहीं मधुबनी जिले के घोघरडीहा के बेल्हा गांव में भी वज्रपात से पति ,पत्नी की मौत हो गयी है। इसके अलावा जबकि सीवान जिले में ही बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी है। जानकारी के मुताबिक जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुई मृतकों के शव को सदर अस्पताल में लाया गया है।


गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही उत्तर बिहार के कई जिलो में तेज आंधी और हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा कि 25 और 26 जून को उत्तर बिहार के 18 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग से लेकर NDRF तक को अलर्ट मैसेज भेज दिया गया है, जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है उन जिलों के डीएम को भी मुख्यालय सर से जानकारी साझा कर दी गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा को लेकर यह अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और टर्फ लाइन के कारण ही उत्तर बिहार के इलाके में भारी बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से गोपालगंज में बाढ़ की नौबत पैदा हो गई है। गंडक समेत कई नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बुधवार को उत्तर बिहार के इलाकों का जायजा लेने निकल गए थे।


अब नेपाल ने बांध मरम्मत के काम में भी डाला अड़ंगा, बिहार में भयंकर बाढ़ का खतरा


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)