बिहार : गोलगप्पे खाने से 36 लोग हुए बीमार, कई की हालत गंभीर

  • Follow Newsd Hindi On  

गर्मियों का मौसम आते ही खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना होता है। इन दिनों वैसे भी बाजार में तरह-तरह का मिलावटी सामान बिकने लगा है जो आपको मिंटों में बीमार कर सकता है। बिहार के भोजपुर से एक ऐसी ही बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गोलगप्पे खाने से एक साथ करीब 36 लोग बिमार पड़ गए हैं।

खबरों के अनुसार बीती रात करीब 12 बजे कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पद्मीनीया गांव में गोलगप्पा खाने से गांव के लगभग 2 दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए। आनन-फानन में जब एक एक कर लोगों का उल्टी-दस्त शुरू होने लगी तो परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिए फौरन सदर अस्पताल लाए, जहां सभी पीडित लोगों को भर्ती कराया गया।


आपको बता दें कि इस मामले में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में  बेड कम होने की स्थिति में जहां-तहां मरीजों का इलाज किया गया।

खबरों के मुताबिक गांव में देर शाम गोलगप्पा बेचने वाले ने सबको गोलगप्पा खिलाया था। जिसको खाने के बाद उनकी हालत खराब होने लगी। गोलगप्पा बेचने वाले के बारे में लोगों के पास कोई जानकारी नहीं है। किसी को नहीं पता कि वो कहां से आया था, कहां का रहने वाला है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)