बिहार: 63वीं BPSC मुख्य परीक्षा का रिजल्‍ट जारी, यहां देखें नतीजे @ bpsc.bih.nic.in

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: 63वीं BPSC मुख्य परीक्षा का रिजल्‍ट जारी, यहां देखें नतीजे @ bpsc.bih.nic.in

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 63वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 924 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। लिखित परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों का साक्षात्कार 27 अगस्त से प्रारंभ होगा। सफल अभ्यर्थियों की सूची आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दी है।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक सह संयुक्त सचिव अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 63वीं BPSC में 355 सीटें हैं। बिहार प्रशासनिक सेवा की 31 सीट, बिहार पुलिस सेवा की 6, बिहार वित्त सेवा की 123, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की 123, बिहार श्रम सेवा की 11, राजस्व अधिकारी की 19, नियोजन पदाधिकारी की तीन, बिहार कारा सेवा की 9 सीट, बिहार निंबधन सेवा की 16, उत्पाद निरीक्षक की 13 सीट पर बहाली होनी है।


गौरतलब है कि मुख्य परीक्षा 12 से 17 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल एक जुलाई को हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 90 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)