बिहार: भक्तों में हुआ टकराव, तो वैशाली में ‘हनुमानजी’ को पुलिस ने हिरासत में लिया

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: भक्तों में हुआ टकराव, तो वैशाली में 'हनुमानजी' को पुलिस ने हिरासत में लिया

बिहार के वैशाली में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसपर यकीन करना मुश्किल है। दरअसल यहां वैशाली पुलिस ने ‘भगवान हनुमान’ को ही हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। साथ ही साथ ‘हनुमानजी’ से जुड़े इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। दरअसल, भगवान हनुमान की मूर्ति लगाने की जगह को लेकर वैशाली जिले के पानापुर गौराही गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस ने बताया कि अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले कुछ भक्तों ने गांव में ही कथित विवादित जमीन पर भगवान हनुमान की मूर्ति रखी थी।

गुरुवार को इसे लेकर तब विरोध बढ़ गया, जब गांव के ही ऊंची जाति के कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए मूर्ति को वहां से हटाने की मांग की। इसके बाद दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने हनुमानजी की मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया।


मठ की जमीन को लेकर न्यायालय में चल रहा है मामला

दरअसल जिस जगह पर मूर्ति स्थापित की गई, वह जगह विवादित है और मामला न्यायालय में लंबित है। इस जमीन को लेकर मठ और एक किसान के बीच मामला चल रहा है। इसी बीच अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले तीसरे पक्ष ने वहां पर हनुमान की मूर्ति स्थापित कर दी। जिसके बाद लोगों ने मूर्ति को हटाकर मठ परिसर में रख दिया और पुलिस को सूचित किया।

मामला हल होने तक थाने में रहेगी मूर्ति

वहीं इस मामले पर हाजीपुर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक किसी भी सार्वजनिक जमीन पर मंदिर या मूर्ति की स्थापना प्रतिबंधित है। इसलिए भगवान हनुमान की मूर्ति को कब्जे में लिया गया है। कोर्ट से मामला जब तक निपट नहीं जाता है, मूर्ति पुलिस के कब्जे में ही रहेगी।’

सदर पुलिस थाने के एसएचओ रोहन कुमार ने कहा, ‘गांव में भगवान हनुमान की मूर्ति को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। क्षेत्र में तनाव की स्थिति और बढ़ने की आशंका को देखते हुए हमने मूर्ति को वहां से हटाकर अपने कब्जे में रखना ही उचित समझा।’ साथ ही दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)