बिहार: खराब सड़क को लेकर तेजप्रताप को झेलना पड़ा गुस्सा, लोगों ने घेरा

  • Follow Newsd Hindi On  

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और महुआ से विधायक तेज प्रताप यादव को क्षेत्र की जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। तेजप्रताप एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने महुआ के मिर्जानगर गए थे, जहां सड़क की खराब हालत को लेकर लोगों ने उनके काफिले को रोककर सवाल किये।

महुआ के मिर्जानगर में पूर्व मंत्री तुलसीदास मेहता के श्राद्ध कर्म पहुंचे स्थानीय विधायक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को ग्रामीणों का  गुस्सा झेलना पड़ा। महुआ से मिर्जापुर गांव होते हुए चकसिकंदर जाने वाली सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने बीच रास्ते में उन्हें घेर लिया और नाराजगी जताई।


लोगों की नाराजगी को देख तेजप्रताप ने गाड़ी रोकी और लोगों के सवाल का जवाब दिया। उसके बाद किसी तरह तेजप्रताप बचते-बचाते लोगों की भीड़ से निकल पाए।

लोगों ने तेज प्रताप से कहा कि ये आपका क्षेत्र है, आप सड़क की हालत देखिए। ये सड़क कब बनेगी? बताईये। इस पर तेज प्रताप ने कहा कि पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण का काम सौंप दिया गया है। लोगों ने तब पूछा कि ‘क्या पांच साल से पीडब्ल्यूडी सड़क ही बना रहा है।’ इस पर तेज ने कहा कि सब पलटू चाचा (नीतीश कुमार) की देन है। इसके बाद तेज प्रताप और उनके कार्यकर्ता किसी तरह आम लोगों को समझा-बुझाकर निकल गए।


तेजप्रताप ने अरसे बाद राबड़ी के हाथों खाया खाना, भावुक ट्वीट किया

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)