बिहार: विधानसभा चुनाव की तैयारी, जदयू ने दिया नया नारा- ‘क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’

  • Follow Newsd Hindi On  

भारत की राजनीति में नारों का काफी महत्व है। तरह-तरह के नारे चुनावों पर अपना बड़ा असर दिखाते हैं। यहां तक की निर्णायक भूमिका निभाते हैं। बिहार विधानसभा के चुनाव 2020 में होने हैं। मगर पटना की सड़कों पर लगे एक पोस्टर ने सबका ध्यान खिंचा है। दरअसल जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ नारे वाला एक पोस्टर जारी किया है। इसमें एक नया स्लोगन है- ‘क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार।’ बिहार के राजनीतिक गलियारों में इसे जदयू के चुनावी अभियान की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।

क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा के चुनाव 2020 में होने हैं। चुनावी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। सत्ताधारी पार्टी जदयू नये नारे के साथ एक बार फिर जनता के बीच है। आम बिहारी बोलचाल की भाषा में में तैयार नारे पटना की सड़कों पर दिखने लगे हैं। इनमें एक नया स्लोगन है – ‘क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार।’ जदयू प्रदेश कार्यालय के बाहर इस नये स्लोगन को आधार बनाकर बनी बड़ी होर्डिंग लगाई गई है। दो लाइन के स्लोगन वाली इस होर्डिंग के एक हिस्से में नीतीश कुमार की चिंतन मुद्रा वाली तस्वीर है।


बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है

गौरतलब है कि चुनाव में इस तरह की कवायद पिछले विधानसभा में भी हुई थी। नीतीश कुमार को केंद्र में रख जदयू द्वारा तैयार किया गया स्लोगन पिछले विधानसभा चुनाव में खूब चर्चित हुआ था। तब पहली बार बिहार में बातचीत की शैली को इस स्लोगन मेंं शामिल किया गया था- ‘बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है’। चुनावी सभाओं में भी इस स्लोगन पर आधारित आडियो-वीडियो का खूब इस्तेमाल हुआ। नीतीश कुमार पर केंद्रित जदयू की एक और होर्डिंग लोकसभा चुनाव के समय शहर के विभिन्न हिस्सों में लगी थी और उसकी खूब चर्चा भी हुई थी। नारा था- सच्चा है, अच्छा है, चलो चलें नीतीश के साथ। फिर वह होर्डिंग भी लगी है।


CM नीतीश ने किया ऐलान: बिहार में लगेगी अरुण जेटली की प्रतिमा, राजकीय सम्मान से मनाई जाएगी जयंती


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)