Bihar Assembly Election 2020: पहले चरण के लिए नामांकन आज से, इन 7 मंत्रियों की साख दांव पर

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Assembly Election 2020 Nominations for the first phase from today

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। नामांकन पत्र सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक संबंधित निर्वाचन अधिकारियों द्वारा लिए जाएंगे। आठ अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे।

पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों (Assembly seats) के लिए एक अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक कैंडिडेट (Candidate) अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।वहीं 12 अक्टूबर को नाम वापस लेने की तारीख तय है। प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे।


बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 16 जिलों की विधानसभा सीटों पर वोट 28 नवंबर को वोटिंग होगी। जिन सीटों पर चुनाव होंगे उनमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, सासाराम, कैमूर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई प्रमुख क्षेत्र हैं।

पटना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन को लेकर सभी अनुमंडल कार्यालय, कलेक्ट्रेट एवं हिंदी भवन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में अनावश्यक रूप से आने-जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई। परिसर में कर्मियों एवं प्रत्याशियों के प्रस्तावकों को बैठने के लिए टेंट पंडाल में व्यवस्था की गई है।

नीतीश सरकार  के 7 मंत्रियों की साख दांव पर


बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए सरकार के 7 मंत्रियों की साख दांव पर लगी है। इनमें चार जेडीयू कोटे से मंत्री हैं तो तीन बीजेपी के मंत्री हैं। जेडीयू कोटे से मंत्रियों में जमालपुर से जीते शैलेश कुमार, घोसी से जीते कृष्णनंदन वर्मा, राजपुर से जीते संतोष कुमार निराला और दिनारा से जीते जय कुमार सिंह शामिल हैं।

बीजेपी कोटे वाले मंत्रियों में बांका से राम नारायण मंडल, चैनपुर से बृज किशोर बिन्द, और गया से जीते प्रेम कुमार शामिल हैं। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के जिन सीटों से लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं, वो सीटें भी इसी पहले चरण में शामिल हैं।

पहले चरण में 28 अक्टूबर को इन सीटों पर होगी वोटिंग

कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी),  बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय, शेखपुरा, बारबीघा,  गोह, ओबरा, नबी नगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोध गया (एससी), गया टाउन, टीकरी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, राजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वरसालीगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बराहरा, आरा, अगियांव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, दुमरांव, रायपुर (एससी), मोहनिया (एससी), भाबुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, देहरी, कराकट, अरवल, कुर्था, जेहानाबाद, घोसी, मखदूमपुर (एससी), चकाई में वोटिंग होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)