Bihar Assembly Elections 2020 Dates Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान, जानें कब और कितने चरणों में होंगे चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar election dates will be announced in a while live updates will be available here

Bihar Assembly Elections 2020 Dates Live Updates: चुनाव आयोग ने आज दोपहर एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।  बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त होगा। राज्य के 243 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होंगे।

बिहार चुनाव का कार्यक्रम:


बिहार में पहले चरण का मतदान  28 अक्टूबर को होगा।

दूसरे चरण का मतदान  3 नवंबर को सम्पन्न हो जाएगा।

तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को समाप्त हो जाएगा


बिहार विधआनसभा चुनाव के नतीजे  10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

चुनाव की शुरुआत 28 अक्टूबर की वोटिंग से शुरू होगी और सात नवंबर को अंतिम चरण की वोटिंग होगी। 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग, 3 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग और 7 नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी।

कुछ दिन पहले ही  चुनाव आयोग की दो सदस्यीय टीम ने बिहार का दौरा भी किया था। इस दौरे में उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और चन्द्रभूषण कुमार की टीम ने पटना में बैठक और भागलपुर का दौरा भी किया था। इसी के बाद ये तय माना जाने लगा था कि बिहार चुनाव को लेकर आयोग की तैयारी पूरी हो चुकी है।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता शेफाली शरण ने कहा कि चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार चुनाव को लेकर ही होगी। कोरोना काल के बाद देश में बिहार विधाानसभा चुनाव के तौर पर पहला चुनाव हो रहा है। बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान अक्टूबर में होने की संभावना है।

इस बार कोरोना के कारण दिशा-निर्देशों और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों को ध्यान में रखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव एक से अधिक चरण में कराए जाने की संभावना है। इससे पहले कोरोना की वजह से बिहार के कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से इस साल चुनाव टालने की अपील की थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)