Bihar Assembly Polls 2020: बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भीम आर्मी

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के खिलाफ सबूत नहीं, पुलिस को लगी फटकार

Bihar Assembly Polls 2020: भीम आर्मी (Bhim Army) और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने यहां मंगलवार को इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि “बिहार चुनाव को देखते हुए हमारी पार्टी सभी सीटों पर मजबूत तैयारी कर रही है।”

पटना में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी उन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जहां पार्टी मजबूत है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पार्टी सभी सीटों पर तैयारी कर रही है।


उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अब झूठ की राजनीति नहीं चलेगी। बिहार का आज भी करीब आधा हिस्सा बाढ़ में डूबा हुआ है और यहां रोजगार की बड़ी समस्या है। यहां के अधिकांश युवक अन्य राज्यों में रोजगार के लिए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि यहां के स्वास्थ्य और शिक्षा की समस्या को भी लोगों ने देख लिया है।

चंद्रशेखर ने दावा करते हुए कहा, “इस चुनाव में हमारी भूमिका अहम होने वाली है। इस बार हमारी पार्टी ‘डबल इंजन’ वाली सरकार को बिहार में रोकने में सफल होगी।”


–आईएएनएस

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)