Bihar B.Ed admit card 2020: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां दिए गए लिंक से करें डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar B.Ed Entrance Exam Admit Card released download from the link given here

Bihar B.Ed admit card 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। परीक्षा का आयोजन कर रही ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) ने बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा (Bihar B.Ed Exam 2020) के ए़डमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर अपलोड कर दिए हैं।

जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे सभी अब बिहार बीएड (Bihar B.Ed CET) की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एलएनएमयू द्वारा यह परीक्षा मंगलवार, 22 सितंबर 2020 को पूरे राज्य में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।


परीक्षा दिन के 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाएगी। परीक्षा में कुल 120 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड http://biharcetbed-lnmu.in/login पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

इस बार परीक्षा के लिए हर जिले में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। गृह जिला वालों को गृह जिले में ही परीक्षा सेंटर दिया गया है। कोरोना को लेकर परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसमें कई अन्य तरह के निर्देंश दिये गए हैं।  इस परीक्षा में एक लाख 22 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर लगभग 35 हजार परीक्षार्थियों का नामांकन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations) के दूसरे दिन 24 सितंबर को मॉडल उत्तर जारी कर दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित करायी जा रही है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)