बेगूसराय: कन्हैया के समर्थन में पहुंचेंगे कई फिल्मी सितारे, नेताओं का भी लगेगा जमावड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  
रिजल्ट से पहले कन्हैया ने फेसबुक पर लिखी पोस्ट, कहा- दोस्त, पड़ोसी या रिश्तेदार को करें कॉल

बिहार का बेगूसराय लोकसभा सीट पर इस लोकसभा चुनाव के सबसे हॉट सीटों में से एक बन गया है। इस सीट पर पूरे देश की नजर है। राज्य के इस हाई प्रोफाइल सीट पर पहली बार फिल्मी सितारों का मेला लगेगा। नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार तक के लिए देश के चर्चित नेता-अभिनेता यहां आएंगे।

गौरतलब है जहां एक ओर JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भाकपा(CPI) के प्रत्याशी हैं , वहीं दूसरी ओर भाजपा के केन्द्रीय मंत्री और नवादा से सांसद गिरिराज सिंह खड़े हैं। किसी प्रत्याशी ने अभी नामांकन नहीं किया है। लेकिन कई फिल्मी सितारों ने यहां आने और कन्हैया के पक्ष में प्रचार करने की घोषणा कर दी है। इससे लोगों की उत्सुकता बढ़ने लगी है।


भाकपा से मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया 9 अप्रैल को नामांकन करेंगे। इस दौरान बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्री स्वरा भास्कर एवं उनकी टीम  साथ रहेंगी। उनके साथ गुरमेहर कौर, ऊना आंदोलन के नेता और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आदि नेता भी रहेंगे। चर्चित समाजिक कार्यकर्ता व नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेधा पाटेकर भी रहेंगी।

वहीं नामांकन के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों से नामचीन फिल्मी हस्तियों का बेगूसराय में कन्हैया के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आना शुरू हो जाएगा। दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश राज, अभिनेत्री शबाना आजमी, लेखक जावेद अख्तर, निदेशक इम्तिजाय अली, टीवी अभिनेत्री सोनल झा आदि दर्जनों कलाकारों ने आने की सहमति दी है।

इससे पहले सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के चर्चित चेहरे भी कन्हैया के समर्थन में लिख रहे हैं। अभी हाल ही में शबाना आजमी व अभिनेत्री स्वारा भास्कर ने कन्हैया के समर्थन में ट्वीट किया था। जिग्नेश मेवाणी भी बेगूसराय का दौरा कर चुके हैं।


नामांकन के पहले से ही कलाकारों में चुनाव प्रचार की होड़ मची है। अब भाकपा की जिला इकाई और कन्हैया के सहयागियों की परेशानी है कि कैसे इन फिल्मी टोलियों को संभाला जाए और किस प्रकार चुनाव अभियान में उनका उपयोग किया जाए। पार्टी शहर में उनके रोड शो तथा नुक्कड़ सभाओं पर भी विचार कर रही है। कन्हैया समर्थकों का मानना है कि फिल्मी सितारों के आने से इतनी भीड़ हो जाएगी कि उसे संभालना मुश्किल हो जाएगा।


बेगूसराय से राजद प्रत्याशी डॉ तनवीर हसन: छात्र राजनीति से की शुरुआत, लोहिया और कर्पूरी ठाकुर से सीखा समाजवाद

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)