भागलपुर: जेएलएनएमसीएच अस्पताल के अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव, जिला प्रशासन में संक्रमण की लंबी चेन

  • Follow Newsd Hindi On  
40 thousand deaths due to corona in India number of infected crosses 2 million

Coronavirus in Bihar: बिहार (Bihar) के भागलपुर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in Bhagalpur) का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिले के जवाहरल लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके भगत कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पृथकवास में चले गये हैं। इसके अलावा पीएसएम विभाग और क्लीनिकल पैथोलॉजी के भी एक-एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

जेएलएनएमसीएच अधीक्षक के पॉजिटिव होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि इनकी जगह मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ विनय कुमार को दैनिक कार्य निष्पादित करने के लिए अधीक्षक का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा न्यायालय कर्मचारी के साथ साथ मायागंज अस्पताल की नर्स भी कोरोना की चपेट में आ गयी है।


बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कोरोना संक्रमित, पत्नी और मां भी हुए पॉजिटिव

वहीं सदर अस्पताल के एसीएमओ कार्यालय में अब तक नौ लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसमें 37 वर्षीयहैजा पर्यवेक्षक भी शामिल है। एसीएमओ ने बताया कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके अलावा शहर का एक बड़ा कोरोबारी भी कोरोना के चपेट में आ गया है।

प्रशासन में संक्रमण की बड़ी चेन

गौरतलब है कि भागलपुर में जिला प्रशासन के कई अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जिलाधिकारी प्रणव कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद और कई अधिकारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिलाधिकारी ने संक्रमित होने क बाद अपना प्रभार एडीएम राजेश राजा को दिया। वे भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके बाद डीडीसी और जिला शिक्षा पदाधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस कारण यहां बड़ी चेन बन गई है।

कोरोना जांच करा रहे अधिकारी-कर्मचारी

इसके बाद उनके संपर्क में आए अन्‍य अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की जांच करा रहे हैं। मंगलवार को डीआरडीए निदेशक सहित कई कर्मचारियों के सैंपल लिए गए। साथ ही समाहरणालय में कार्यरत कर्मचारियों का भी सैंपल लिए गए हैं। फिलहाल कार्यालय में 50 फीसदी कर्मचारियों से ही काम लिया जा रहा है।



बिहार: गृह विभाग के रिटायर्ड अधिकारी की कोरोना संक्रमण से मौत, एम्स के बाहर फुटपाथ पर लेटे हुए वीडियो हुआ था वायरल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)