बिहार: प्रधानमंत्री 17 को करेंगे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: प्रधानमंत्री 17 को करेंगे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास

इस साल भागलपुर को चार बड़े तोहफे मिलेंगे। 17 को पीएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे। तो गंगा में डॉल्फिन का अहित करनेवाले, जाल लगाने और प्रवासी पक्षियों के शिकार करने पर रोक लगेगी। विक्रमशिला एक्स की बोगी पर मंजूषा पेंटिंग की जायेगी। वहीं भागलपुर में जल्द ही एक ऑडिटोरियम बनेगा।

बिहार के भागलपुर में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (JLNMCH) की जमीन पर बन रहे मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शिलान्यास 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किये जाने की सूचना उन्हें स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने दी। जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को अपने बरौनी आगमन के दौरान रिमोट दबाकर शिलान्यास करेंगे।


एम्स जैसी सुविधाएं होंगी इस अस्पताल में

मायागंज अस्पताल की जमीन पर इस अस्पताल का निर्माण फरवरी 2020 तक पूरा हो जायेगा। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने बताया कि 160 बेड वाले इस अस्पताल में ट्रामा वार्ड, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियो थोरेसिस सर्जरी विभाग व बुजुर्गों के लिए जेरिएट्रिक विभाग होगा। यहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिल, किडनी, मूत्र, रीढ़ के रोगों का न केवल इलाज किया जायेगा बल्कि आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन भी करेंगे। इसके अलावा यहां पर आधुनिक एवं उन्नत पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, कैथ लैब की भी सुविधा होगी। इस अस्पताल में इलाज-ऑपरेशन की सुविधा एम्स जैसी ही होगी। इसके बन जाने से भागलपुर, बांका, मुंगेर, पूर्णियां, मधेपुरा, साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा समेत 13 जिलों के लोगों को इलाज के लिए अब पटना, दिल्ली, सिलिगुड़ी व कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा।

अब भागलपुर से दिल्ली तक लोग देखेंगे मंजूषा पेंटिंग


भागलपुर की लोकगाथा से जुड़ी मंजूषा चित्रकला को अब भागलपुर से दिल्ली तक के लोग रोज देख सकेंगे। अब तक कई ट्रेनों पर उकेरी जा चुकी बिहार की मिथिला पेंटिंग की तर्ज पर मंजूषा चित्रकला की पेंटिंग विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन पर की जायेगी। यह ट्रेन भागलपुर से दिल्ली और दिल्ली से भागलपुर के लिए प्रतिदिन खुलती है। ट्रेन में उकेरी जानेवाली मंजूषा चित्रकला में यह खासियत होगी कि लोग इसे देखकर भागलपुर की लोकगाथा को समझ सकेंगे और बिहुला-विषहरी की कहानी जान सकेंगे।

बिहार बजट में ऑडिटोरियम मिला, जल्द होगा निर्माण

कला-संस्कृति की नगरी भागलपुर को बिहार के 2019-20 के बजट में तोहफा मिला है। यहां एक ऑडिटोरियम बनेगा। इसमें 600 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और तमाम सुविधाओं से लैस होगा।

बिहार : विधानसभा में तेज प्रताप के हथियारबंद गार्ड घूमते दिखे

देश बहुमत की सरकार की वजह से उन्नति कर रहा : मोदी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)