Bihar: साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने ट्रांसफर की दी मंजूरी

  • Follow Newsd Hindi On  

Bihar: बिहार से नियोजित शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है। बिहार सरकार ने उनकी नयी सेवा शर्तों में ट्रांसफर की मंजूरी दी थी। जिसके अनुसार अब शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है। इसी सॉफ्टवेयर के जरिये नियोजित शिक्षकों का ट्रांसफर किया।

बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए विभागीय कार्रवाई पूरी हो चुकी है। सरकार ने नियोजित शिक्षकों के लिए जो नई सेवा शर्त नियमावली बनायी है उसनमें दिव्यांगों और महिलाओं का ट्रांसफर किया जाना है। वहीं, पुरुष शिक्षकों ट्रांसफर म्युचुअल आधार पर किया जाना है। यानि दो नियोजित शिक्षक आपस में एक-दूसरे के स्कूल में ट्रांसफर ले सकते हैं। शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है।


रंजीत कुमार सिंह ने आगे कहा, इसी सॉफ्टवेर में शिक्षकों को अपने ट्रांसफर के लिए अप्लाई करना होगा। ट्रांसफर के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया कब से शुरू की जाये ये तय करने के लिए विभाग की कमेटी की बैठक एक सप्ताह में होने की उम्मीद है। 10 दिनों के अंदर बैठक कर पूरी प्रक्रिया को परख लिया जायेगा। अगर कोई परेशानी होगी तो उसे भी दूर कर लिया जायेगा। उसके बाद अप्लाई करने का डेट घोषित कर दिया जायेगा।

बता दें कि बिहार में नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिस वजह से एक लाख से ज्यादा शिक्षकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और दिव्यांग शिक्षकों को ही रही थी। इसमें लगभग डेढ लाख शिक्षक शामिल हैं। अब सरकार ने नियोजित शिक्षकों के लिए नयी नियमावली में ट्रांसफर की मंजूरी दी है। इसके तहत महिलाओं और दिव्यांगों को अपने सेवाकाल में एक बार अंतर जिला और अंतर नियोजन इकाई ट्रांसफर किया जा सकता है। वहीं, पुरुष शिक्षकों के म्युचुअल ट्रांसफर का प्रावधान किया गया है। सरकार के इस घोषणा के बाद भी शिक्षा विभाग ने अब तक इसे अमल में नहीं लाया था। हालांकि अब विभाग का दावा है कि उसने अब पूरी तैयारी कर ली है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)