बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी पर कोरोना का साया, तीन दिन तक बंद रहेंगी सभी दुकानें

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी पर कोरोना का साया, तीन दिन तक बंद रहेंगी सभी दुकानें

बिहार (Bihar) में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच सूबे की सबसे बड़ी दवा मंडी को तीन दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। राज्य की सबसे बड़ी थोक दवा मंडी राजधानी पटना (Patna) का गोविंद मित्रा रोड (Govind Mitra Road) में है। इस इलाके की सभी दवा दुकानें मंगलवार से अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंद मित्र रोड के पास एक साथ कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसको लेकर बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संघ ने मंडी को तीन दिनों तक बन्द करने का निर्णय लिया है। इस दौरान सभी दुकानें बंद रहेंगी, लेकिन इमरजेंसी सेवा को बहाल रखा जाएगा।


पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इलाके को सेनेटाइज कराने का फैसला किया है। इसको लेकर सोमवार को एसोएिशन की एक बैठक आयोजित की गयी। इसमें यहां के एक दवा व्यवसायी कोरोना संक्रमित हो गये हैं, इसके साथ ही एक फार्मा कंपनी के प्रतिनिधि की कोरोना संक्रमण के कारण मौत भी हो चुकी है।

संक्रमित मरीजों का गोविंद मित्रा रोड की कई दवा दुकानों में आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में यहां के दवा विक्रेताओं और उनके कर्मचारियों में कोरोना का खौफ है। इसको देखते हुए एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि गोविंद मित्रा रोड की मंडी को संगठन द्वारा सैनिटाइज किया जायेगा। इसके लिए इस रोड की सभी दवा दुकानें 30 जून से लेकर दो जुलाई तक बंद रखी जायेंगी।

पटना में मरीजों की संख्या 700 के करीब

बता दें कि बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में भी उछाल जारी है। सोमवार को सबसे अधिक 35 जिलों में 394 नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें सबसे अधिक पटना में 109 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। यह पटना में एक दिन का सबसे अधिक आंकड़ा है। इनमें 86 लोग पालीगंज के हैं जो एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद संक्रमित हुए हैं। बताया जा रहा है कि दूल्हा दिल्ली से लौटा था, जिसकी शादी के दो-तीन बाद ही मौत हो गयी थी।



बिहार: एमएसपी न मिलने से खफा किसानों ने किया ‘मक्का हवन’, सरकार के खिलाफ लगाए ‘स्वाहा’ के नारे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)