बिहार: बिहटा में एक कोरोना मरीज से लंबी हुई संक्रमण की चेन, 17 लोग हुए संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  
Know what is hypoxia

बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus in Bihar) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राजधानी पटना के पास बिहटा इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव शख्स के कारण कोविड-19 (Coronavirus Cases in Bihar) संक्रमण की चेन लंबी हो गई है। यहां करीब 37 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें 17 लोगों के पॉजिटिव आने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूत्रों की मानें तो तीन दिन पहले आर्य समाज में रहने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसके संपर्क में आए 37 लोगों ने अपना सैंपल दिया।

17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप

बिहटा इलाके में जिन 37 लोगों ने कोरोना टेस्ट को लेकर सैंपल दिया, उनमें 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को उनकी रिपोर्ट सामने आने के बाद हर कोई खौफ में है। जानकारी के मुताबिक, चार दिन पहले आर्य समाज में रहने वाले शख्स के घर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके अंतिम संस्कार में कई लोगों ने हिस्सा लिया था। अब उस घर के कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, ऐसे में उन लोगों पर भी खतरा बढ़ गया जो उस अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। ऐसे में उनकी जांच जरूरी हो गई है।


बिहटा में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चिंता बढ़ने लगी है। बीमारी से ज्यादा परेशानी लोगों की लापरवाही से है। पहले यहां सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव थी। अब 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अभी कई लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है और कुछ लोगों ने अपना सैंपल ही नहीं दिया है।

पूरे मामले पर अधिकारियों ने कही ये बात

इसके साथ ही पूरे इलाके को सील कर मामला थमने तक कंटेनमेंट जोन बनाने की मांग भी हो रही हैं। हालांकि, पूरे मामले में सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। अगर ऐसी बात है तो इस मामले में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा। वहीं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देश प्राप्त होते ही उसका सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा।


बिहार के 15 जिलों पर मंडराया बाढ़ का खतरा, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश

बिहार में कोरोना का कहर: पटना में 7 दिन और भागलपुर में 5 दिन का लॉकडाउन, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)