बिहार: ट्रैफिक पुलिस को देखते ही बदहवास भागा बाइक सवार, धक्के से वृद्धा की मौत, झोपड़ी तोड़कर पेड़ से टकराया

  • Follow Newsd Hindi On  

नये ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद चालान की दरों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इस बदले हुए हालात में आम लोगों में ट्रैफिक पुलिस को लेकर दहशत की स्थिति बन गई है। जिन लोगों के कागजात ठीक हैं उनके लिए तो कोई दिक्कत नहीं है। मगर जो लोग आधे-अधूरे कागज के साथ वाहन चला रहे हैं वो इस खौफ के कारण बड़ी घटनाओं की वजह बन रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया बिहार के पूर्णिया जिले में।

दरअसल पूूर्णिया जिले में मंगलवार को एक बाइक सवार ने जैसे ही पुलिस गाड़ी देखी, चालान कटने के डर से इस कदर बदहवाश होकर भागा कि रास्ते में एक वृद्धा को ठोकर मार दी। वृद्धा की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार यहां भी नहीं रुका। इसके बाद बाइक एक झोपड़ी को तोड़ते हुए बाहर निकल गई। घटना बलिया ओपी के अंतर्गत तुलसी बिशनपुर की है। घटना में दोनों बाइक सवार समेत तीन लोग जख्मी हुए हैं।


वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि झनकूवा निवासी मोहम्मद बाबर और मोती आलम बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी पुलिस की गश्ती वाहन को देख चालान कटने के डर से अचानक बाइक की गति तेज कर दी। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी वृद्धा शैबुन खातून को ठोकर मारते हुए एक फूस की झोपड़ी में घुस गई। झोपड़ी में खाना बना रही रूबी खातून को भी ठोकर मारते हुए बाइक झोपड़ी तोड़कर बाहर निकली और एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें बाइक चालक मोहम्मद बाबर को गंभीर चोटें आई, वहीं शैबुन खातून का दायां पैर टूट गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नवीन उपरोझिया ने चारों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल मोहम्मद बाबर और शैबुन खातून को पूर्णिया रेफर कर दिया। शैबुन खातून की रास्ते में ही मौत हो गई।

वहीं घटना पर बलिया ओपी प्रभारी सुभाष मंडल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।



KBC-11: बिहार के लाल का कमाल, सीजन के पहले करोड़पति सनोज आज खेलेंगे 7 करोड़ का जैकपॉट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)