बिहार: सीट बदलने से गिरिराज सिंह नाराज, बेगूसराय से चुनाव लड़ने से किया इनकार

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: सीट बदलने से गिरिराज सिंह नाराज, बेगूसराय से चुनाव लड़ने से किया इनकार

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों का सिलसिला जोर-शोर से चल रहा है। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। सभी 40 सीटों के लिए एनडीए उम्मीदवारों के नाम घोषित हो चुके हैं। लेकिन,  खबर आ रही है कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह  अपनी लोकसभा सीट बदलने को लेकर पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।

नवादा से सांसद गिरिराज सिंह ने अपनी सीट बदलने के लिए बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के सिर पर ठीकरा फोड़ा है। सूत्रों की मानें तो पार्टी के फैसले से नाराज गिरिराज सिंह को बीजेपी के पांच बड़े नेताओं ने मनाने की कोशिश की है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं। बिहार में एनडीए द्वारा शनिवार को उम्मीदवारों की घोषणा के बाद जहां नेता अपने इलाकों का दौरा करने निकल चुके हैं, वहीं गिरिराज अबतक दिल्ली में ही डेरा जमाए बैठे हैं। बिहार लौटने का उनका कार्यक्रम फिलहाल स्थगित हो चुका है।


आपको बता दें कि बिहार एनडीए (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) में सीट बंटवारों के बाद गिरिराज सिंह की नवादा सीट एलजेपी के खाते में गई है। ऐसे में बीजेपी ने गिरिराज सिंह को बेगूसराय से उम्मीदवार बनाया है। इस बात से गिरिराज सिंह नाराज हैं और नवादा सीट से लड़ने की जिद पर अड़े हुए हैं। गिरिराज पहले भी बार-बार कहते रहे हैं कि चुनाव लड़ेंगे तो सिर्फ नवादा से ही।

देखा जाए तो बेगूसराय सीट पर चुनाव बड़ा दिलचस्प होने वाला है। बिहार का ‘लेनिनग्राद’ कहे जाने वाले इस सीट से सीपीआई (भाकपा) ने जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है। वहीं महागठबंधन खाते से तनवीर हसन को टिकट मिल सकता है। ऐसे में इस के चुनाव त्रिकोणीय होने के आसार हैं।

रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि उनकी मुख्य लड़ाई गिरिराज सिंह से है, न कि आरजेडी (महागठबंधन) से। गिरिराज सिंह अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहे हैं और जेएनयू मामले को लेकर कन्हैया कुमार को ‘देशद्रोही’ के रूप में प्रचारित करते रहे हैं। बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।



दरभंगा से कटा कीर्ति आजाद का टिकट, दिल्ली की इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)