नीतीश कुमार को ‘थका चेहरा’ बताने पर भड़की JDU, बीजेपी नेता संजय पासवान पर की कार्रवाई की मांग

  • Follow Newsd Hindi On  
नीतीश कुमार को 'थका चेहरा' बताने पर भड़की JDU, बीजेपी नेता संजय पासवान पर की कार्रवाई की मांग

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान द्वारा सीएम नीतीश कुमार को ‘थका और पुराना चेहरा’ बताए जाने पर जेडीयू (जदयू) भड़क गयी है। जेडीयू ने बीजेपी नेतृत्व से ऐसे ‘बड़बोले’ नेताओं पर कार्रवाई करने की मांग कर दी है। बिहार विधान परिषद् के सदस्य संजय पासवान ने बुधवार को कहा था कि बिहार के लोग एक बीजेपी नेता को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। बीजेपी नेता ने दावा किया कि पार्टी के लिए बिहार में झारखंड जैसी स्थिति नहीं है। बिहार में बीजेपी किसी भी राज्य से और यहां के दूसरे दलों से मजबूत और सक्रिय पार्टी है।

दरअसल, संजय पासवान ने कहा था कि नीतीश कुमार का चेहरा अब पुराना हो गया है। बिहार के लोग अब थके हुए नीतीश कुमार की जगह बीजेपी का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। हालांकि, संजय पासवान के इस बयान को बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने व्यक्तिगत बयान बताते हुए पल्ला झाड़ लिया, लेकिन जेडीयू इस बयान को लेकर भड़क गई है।


अमित शाह ऐसे बयानों पर संज्ञान लें: केसी त्यागी

जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को अपने नेताओं के ऐसे बयानों पर संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझे आशा है कि बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ऐसे बयानों पर संज्ञान लेंगे और आगे से इस तरह के बयान पर रोक लगाएंगे।”

उन्होंने कहा कि अमित शाह ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि एनडीए बिहार में विधानसभाा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा। ऐसी ही बातें एनडीए में शामिल एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान और पूर्व अध्यक्ष रामविलास पासवान भी दोहरा चुके हैं। केसी त्यागी ने आगे कहा कि जेडीयू के किसी नेता ने अब तक बीजेपी के नेतृत्व पर नकारात्मक टिप्पणी नहीं की है, ऐसे में बीजेपी को भी इससे बचना चाहिए।

गौरतलब है कि बीजेपी नेता संजय पासवान ने बुधवार को पटना में पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए इशारों ही इशारों में बीजेपी को अकेले चुनाव मैदान में उतरने की सलाह देते हुए कहा था कि हम बिहार में अकेले चुनाव जीतने में सक्षम हैं। बिहार में अभी बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी गठबंधन की सरकार चल रही है, जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं।



बिहार में भाजपा अकेले चुनाव जीतने में सक्षम: संजय पासवान

बिहार: बीजेपी नेता की नसीहत, सीएम की कुर्सी खाली कर केंद्र की राजनीति करें नीतीश

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)