Bihar Election Result 2020: एनडीए का प्रदर्शन देख खुश हुई बीजेपी, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष अजित चौधरी ने जताई सीएम बनने की इच्छा

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Govt Formation: फाइनल किए गए मंत्रियों के नाम, इन विधायकों का नाम है लिस्ट में शामिल

बिहार में अभी विधानसभा चुनाव की मतगणना पूरी भी नहीं हुई और इसी बीच नीतीश कुमार के विरोध में स्वर सुनाई देने लगे हैं। जी हां, एक मीडिया चैनल से बात के दौरान भाजपा जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजित चौधरी ने मुख्यमंत्री पद के लिए खुद की दावेदारी पेश कर दी है।

दरअसल अभी तक घोषित हुए चुनाव परिणामों में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वहीं उनके सहयोगी दल जदयू का प्रदर्शन उनके मुकाबले कमतर रहा है। ऐसे में ये सवाल उठने लगे है कि क्या बीजेपी अपने बेहतरीन प्रदर्शन का फायदा उठाते हुए अपनी पार्टी के किसी उम्मीदवार को मुख्यमंत्री बनाएगी या फिर नीतीश ही बिहार की बागडोर संभालेंगे।


इस साल होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने कुछ दिनों पहले ही अपनी नई टीम की घोषणा कर दी थी। बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपनी जिस नई टीम का ऐलान किया, उसमें कई नए लोगों को जगह दी गई है तो वहीं कई लोगों को प्रोमोशन मिला था।

बीजेपी ने जहां प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र और प्रदेश सह-संगठन महामंत्री के पद पर शिवनारायण महतो को ही बरकरार रखा था।है। वहीं अजीत चौधरी को अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष बनाया गया था। चुनाव परिणाम अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं हुए  लेकिन इस बीच अजित चौधरी की सीएम बनने की इच्छा से इतना तो तय हो गया है कि सीएम पद के लिए जदयू और बीजेपी में कलह भी देखने को मिल सकती है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)