बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कोरोना संक्रमित, पत्नी और मां भी हुए पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar bjp state president sanjay jaiswal coronavirus infected wife and mother also corona positive

बिहार में कोरोना का संक्रमण बड़ी ही तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। कल ही खबर मिली थी कि राज्य में बीजेपी के 75 नेता कोरोना की चपेट में आ गए है। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के परिवार पर भी इस बीमारी का कहर टूटा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, उनकी पत्नी मंजू चौधरी और उनकी मां भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं।

एक खबर से मिली जानकारी के अनुसार संजय जायसवाल को सर्दी खांसी व हल्का बुखार था। पिछले सप्ताह वह पार्टी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल होने आए थे। जब उन्हें अधिक परेशानी होने लगी तो उन्होंने जांच कराई। इसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद बाकी नेताओं की जांच में यह खुलासा हुआ।


संजय जायसवाल पश्चिमी चंपारण के ही रहने वाले हैं। इससे पहले पश्चिमी चंपारण में वहां के डीडीसी और डीएम के पीए भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन डीएम के पीए के पॉजिटिव होने की पुष्टि जिला प्रशासन नहीं कर रहा है। इसके बाद सभी को क्वारंटाइन किया गया है।

मंगलवार को ही जांच में पटना के दो सिटी एसपी कोरोना संक्रमित पाये गये। इनमें सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार तथा सिटी एसपी वेस्ट अशोक मिश्रा शामिल हैं। जिला प्रशासन और सिविल सर्जन की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई है। दोनों को संक्रमित पाये जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

बिहार में कोरोना (Corona) संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 18853 पहुंच गया है। मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) सबसे ज्यादा 162 मरीज पटना में मिले हैं। इसके बाद पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114, नालंदा में 107, नवादा में 92, भागलपुर में 61 पॉजिटिव मरीज पाए गए।


जबकि सीवान (Siwan) में 55, पश्चिमी चंपारण (West Champaran) में 58, मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में 54, समस्तीपुर (Samastipur) में 22, गया में 50 मरीज पॉजिटिव पाए गए। जबकि खगड़िया में 43, सारण में 37, मुंगेर में 48 और मधुबनी में 35 मरीज संक्रमित मिले हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)