Bihar Board 10th,12th Compartment Exam: स्थगित हुई बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, D.El.Ed परीक्षा भी हुई पोस्टपोन

  • Follow Newsd Hindi On  
JEE Main 2021: भाषा से लेकर सिलेबस तक, जानें जेईई मेन परीक्षा में क्या हुए नए बदलाव

Bihar Board Compartment Exam Postponed: बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंट (Bihar Board Matric And Inter Compartmental Exam) की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही D.El.Ed परीक्षा भी स्थगित की गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति एवं इससे जनित विषम परिस्थितियों के आलोक में माह अप्रैल-मई 2021 में आयोजित की जाने वाली तीन परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। समिति द्वारा जिन तीन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है वे परीक्षाएं- डीएलएड (विशेष) परीक्षा 2020, इंटरमीडिट कंपार्टमेंट परीक्षा 2021 और माध्यमिक कंपार्टमेंट परीक्षा 2021 हैं।

बता दें कि डीएलएड (विशेष) परीक्षा 2020 का आयोजन 26 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक किया जाना था। वहीं, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2021 29 अप्रैल 2021 से 10 मई 2021 तक और मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2021 5 मई 2021 से 8 मई 2021 तक आयोजित होने वाली थी, जिसे अब अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।


आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 5 अप्रैल को जारी किया गया था। इस साल मैट्रिक में 78.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बिहार बोर्ड ने इस साल टॉपर्स के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। टॉप-10 में इस बार 101 छात्र शामिल हुए हैं।वहीं पहली रैंक पर तीन स्टूडेंट्स ने कब्जा जमाया है। सिमुलतला की छात्रा और उनकी क्लासमेट शुभदर्शनी को 484 अंक मिले हैं। इसके अलावा बलदेव हाई स्कूल दिनारा रोहतास के संदीप कुमार ने भी 484 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है। इस बार टॉप 10 में सिमुलतला स्कूल से 13 स्टूडेंट शामिल हैं।

वहीं, 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट इस साल 26 मार्च को जारी किया गया था। इस साल 12वीं में 78.04 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। कॉमर्स में 91.48 फीसदी छात्र हुए पास। आर्ट्स में 77.97 और साइंस में 76.29 फीसदी रिजल्ट रहा है। इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 80.57 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं और 75.71 फीसदी लड़के पास हुए हैं। ये परीक्षा 13 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी।

वीडियो में हंगामा कर रही महिला खुद को यूपीएसई एग्जाम क्लीयर करने वाली बताती हैं। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने थाने से महिला स्टाफ को बुला लिया। मगर हंगामा कर रही महिला उनसे भी बदलसूकी करने लगी। किसी तरह पुलिस आरोपी कपल को काबू करके थाने लेकर पहुंची। आरोपियों के खिलाफ दरियागंज पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)