BSEB 10th, 12th Exam 2020 Schedule Released: बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2020 का कार्यक्रम जारी, यहां देखें

  • Follow Newsd Hindi On  
कर्मचारी चयन आयोग ने CGL, CHSL, समेत कई एग्जाम किए स्थगित, जाने कब होगा नई तारीखों का ऐलान

Bihar Board 10th, 12th Exam 2020 Schedule: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्र‍िक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 (Matriculation and Intermediate Exam 2020) का पूरा शेड्यूल जारी कर द‍िया है। शेड्यूल के अनुसार इस बार परीक्षाएं फरवरी में ही शुरू हो जाएंगी। मैट्र‍िक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी और यह 24 फरवरी तक जारी रहेगी। जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा 3 फरवरी से ही शुरू हो जाएगी। कक्षा 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी को समाप्‍त हो जाएगी.

मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक

मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक होगी। दिव्यांग परीक्षार्थियों को बोर्ड द्वारा लेखक प्रदान किये जाएंगे। मैट्रिक परीक्षा 2020 के ऐच्छिक विषयों में गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी के बीच आयोजित होंगीं। दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की भांति विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान की परीक्षाएं ली जाएंगी। दिव्यांगों की परीक्षा केवल प्रथम पाली में होगी। 17 एवं 18 फरवरी को दिव्यांगों की परीक्षा ली जाएगी।


Bihar Board 10th Exam 2020 Time Table

इंटर की परीक्षा तीन से 13 फरवरी तक

इंटर की परीक्षा तीन फरवरी से आरंभ होकर 13 फरवरी तक चलेगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न 12.45 तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1.45 बजे से 5 बजे तक चलेगी। बोर्ड द्वारा 15 मिनट का समय परीक्षार्थियों को प्रश्नों को पढऩे एवं समझने के लिए दिया जाएगा। इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से आयोजित की जाएगी। यह 21 तक चलेगी।

Bihar Board 12th Exam 2020 Time Table


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)