BSEB, Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी, पढ़ें लाइव अपडेट

  • Follow Newsd Hindi On  
Chhattisgarh Board class 10th, 12th Result 2020result today at 11 am

BSEB, Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: बिहार मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट (BSEB Matric Result 2020) का इंतजार जल्द खत्म हो गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने दोपहर 12:30 बजे के बाद मैट्रिक रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2020) जारी कर दिया। बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in,  Bsebresult.online है। इसके अलावा बोर्ड अन्य वेबसाइट पर भी परिणाम का लिंक सक्रिय करता है। लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणामों की जांच करें।

स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट या ऊपर दी गई थर्ड पार्टी वेबसाइट पर ही रिजल्ट देखें क्योंकि कई फर्जी वेबसाइट्स फर्जी रिजल्ट प्रकाशित कर सकती हैं। शनिवार को ऐसा ही हुआ था, एक फर्जी वेबसाइट पर फर्जी रिजल्ट जारी किया गया। इसलिए स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट पर ही भरोसा करें।


BSEB 10th Result: बिहार के 16 लाख छात्रों का मैट्रिक रिजल्ट आज होगा जारी, इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे

रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स biharboardonline.in, bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebinteredu.in और indiaresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बिहार बोर्ड से जुड़ी हर जानकारी के लिए आप इस लाइव ब्लॉग पर बने रहिए…

Bihar Board Matric Result, BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates:


Live Blog

2:00PM 26 May, 20
Bihar Board Matric Result 2020: लड़कियों में कौन बनी टॉपर

टॉपर्स के नाम           अंकजूली कुमारी              478स्तुति मिश्रा                475ज्योति कुमारी            475दिपांशु प्रिया              475आफरीन तलत            475

1:51PM 26 May, 20
Bihar Board Matric Result 2020: कुछ ऐसा रहा इस बार का BSEB 10th रिजल्ट

कुल 12,04,030 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। इनमें 6,13,485 छात्र और 5,90,545 छात्राएं पास हुई हैं।

  • फर्स्ट डिविजन से 2,38,093 छात्र और 1,65,299 छात्राएं पास हुई हैं। कुल फर्स्ट डिविजन से 4,03,392 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
  • सेकेंड डिविजन से 2,57,807 छात्र और 2,66,410 छात्राएं पास हुई हैं। कुल 5,24,217 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं।
  • थर्ड डिविजन से 1,17,116 छात्र और 1,58,286 छात्राएं पास हुई हैं। कुल 2,75,402 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।
1:50PM 26 May, 20
चौथे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स

चौथे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स हैं- सन्नू कुमार (477), मुन्ना कुमार (477) और नवनीत कुमार (477)। पांचवें स्थान पर रंजीत कुमार गुप्ता (476 मार्क्स) रहे हैं।

1:49PM 26 May, 20
दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार, तीसरे स्थान पर 3 स्टूडेंट्स

दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार (480 मार्क्स) रहे हैं। तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे हैं - भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी। तीनों के 478-478 मार्क्स हैं।

1:20PM 26 May, 20
Bihar Board 10th Result Toppers List

टॉपर का नाम         अंक

हिमांशु राज            481

दुर्गेश कुमार            480

शुभम कुमार            478

1:18PM 26 May, 20
इस बार नहीं दिखा सिमुलतला का जलवा

सिमुलतला का रिजल्ट पिछले छह सालों में सबसे खराब रहा है। टॉप 10 में 41 बच्चे हैं, जिसमें से तीन बच्चे ही सिमुलतला के हैं। साल 2019 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने दसवीं के टॉप 8 स्टूडेंट्स दिए।

1:04PM 26 May, 20
BSEB 10th Results: कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

1:02PM 26 May, 20
Bihar Board Matric परीक्षा में हिमांशु राज ने किया टॉप

Bihar Board Matric परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ रोहतास के हिमांशु राज ने टॉप किया है। हिमांशु ने 500 में से 481 मार्क्स मार्क्स हासिल किए।

12:58PM 26 May, 20
बिहार बोर्ड ने जारी किए मैट्रिक के परिणाम

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिए हैं। हालाँकि भारी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट डाउन है। जब स्टूडेंट्स ने रिजल्ट चेक किया तो This site can’t be reached और 504 Gateway Time-out जैसे एरर आ रहे हैं।

12:34PM 26 May, 20
बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट नहीं कर रही काम

अभी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण THIS SITE CAN'T BE REACHED शो कर रहा है।

12:26PM 26 May, 20
Bihar Board Online Result: रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?

सबसे पहले तो बिहार बोर्ड (Bihar Board) के मैट्रिक के छात्रों को यह पता होना चाहिए कि वे रिजल्ट कहां और कैसे चेक करेंगे। बिहार बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड की दो ऑफिशल वेबसाइ onlinebseb.in या biharboardonline.com पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा दो प्राइवेट साइट- indiaresults.com और Examresults.net पर भी रिजल्ट आएगा।

  1. सबसे पहले बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। 
  2. अब बोर्ड परिणामों से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  3. जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। 
  4. उसके बाद अपनी जरूरी जानकारी जैसे- नाम और रोल नंबर दर्ज करें।
  5. सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। ध्यान दें कि अभी लिंक एक्टिव नहीं हुआ है। (एक बार सक्रिय होने के बाद)।
  6. आपके सबमिट करने के बाद उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकेंगे।
  7. भविष्य के लिए परिणामों को डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है।
12:24PM 26 May, 20
Bihar Matric Topper Awards: टॉपरों को मिलने वाले पुरस्कार

बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपरों को इनाम से नवाजा जाता है। पहले टॉपर को 1 लाख रुपये और एक लैपटॉप मिलता है। दूसरे टॉपर को 75 हजार रुपये और एक लैपटॉप एवं तीसरे टॉपर को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप और एक ईबुक मिलता है। चौथे से 10वें टॉपरों को 10-10 हजार रुपये और एक लैपटॉप इनाम के रूप में मिलता है।

12:22PM 26 May, 20
Bihar Board 10th Result को लेकर किसी तरह का टेंशन न लें

Bihar Board 10th Result को लेकर किसी तरह की टेंशन मत लें। बाद में क्या होगा, उसको पहले मत सोचें। इसे भी एक आम दिन की तरह ट्रीट करें। गर्मी का दिन वैसे ही है। थोड़े-थोड़े समय पर पानी पीते रहें। खुद को किसी भी तरह की स्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार रखें।

12:21PM 26 May, 20
Bihar Board Matric Result 2020: रोल नंबर/रोल कोड संभाल कर रखें

Bihar Board Matric Result 2020 रिजल्ट चेक करने के लिए आपका सबसे बड़ा हथियार रोल नंबर या रोल कोड है। इसके लिए अपने ऐडमिट कार्ड को संभालकर रखिए। कहीं ऐसा न हो रिजल्ट आने के बाद रोल नंबर ही भूल जाएं। इसलिए अपनी तैयारी पहले से करके रखें।

12:20PM 26 May, 20
Bihar Board 10th Result 2020: पिछले साल सिमुलतला आवासीय विद्यालय का दबदबा

साल 2019 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने दसवीं के टॉप 8 स्टूडेंट्स दिए। टॉप 2 छात्र अन्य स्कूलों के थे।

12:16PM 26 May, 20
बिहार बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए हर विषय में 33 फीसदी अंक जरूरी

परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की जरूरत है। यदि छात्र किसी भी विषय में असफल होते हैं तो उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाती है। हालांकि इस साल पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।

12:14PM 26 May, 20
बिहार बोर्ड की परीक्षा में 10वीं के लगभग 15 लाख छात्र हुए शामिल

इस साल मैट्रिक की परीक्षा विभिन्न केंद्रों में 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित हुईं। परीक्षा में लगभग 15 लाख छात्र शामिल हुए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)