BSEB, Bihar Board 10th Result 2020 Today: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म, यहाँ देख सकेंगे परिणाम

  • Follow Newsd Hindi On  
Jharkhand Class 12 Result to be declared today check all details here

बिहार बोर्ड के दसवीं कक्षा के रिजल्ट (Bihar Board 10th Result) के लिए विद्यार्थियों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। कुछ ही देर बाद बोर्ड (BSEB) की तरफ से मैट्रिक का रिजल्ट (Bihar Board Matric Result 2020) जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड का रिजल्ट (BSEB Matric Result 2020) ऑनलाइन जारी होगा। बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि दोपहर साढ़े बारह बजे दसवीं कक्षा का परिणाम (BSEB 10th Result 2020) जारी कर दिया जाएगा।

विद्यार्थियों और अभिभावकों को बिहार बोर्ड के दसवीं कक्षा के परिणाम का लंबे समय से इंतजार है। कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण बिहार बोर्ड के दसवीं कक्षा के रिजल्ट में लगातार देरी हो रही थी। सोमवार को बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने स्पष्ट किया कि मैट्रिक का रिजल्ट मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे आएगा। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा करेंगे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी मौजूद रहेंगे।


आपको बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए 7,46,359 छात्र और 7,83,034 छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। बिहार बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए कुल 15,29,393 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 1368 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षाओं का आयोजन कराया गया था। इससे पहले बिहार बोर्ड ने लॉकडाउन के दौरान भी बारहवीं कक्षा का रिजल्ट सबसे पहले घोषित किया, लेकिन दसवीं के रिजल्ट को लेकर विलंब हो रहा था।

बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (BSEB, Bihar Board 10th Result Website)

  • Biharboardonline.bihar.gov.in

  • Bsebresult.online

  • Biharboard.online

  • biharboardonline.bihar.gov.in

इन वेबसाइट्स के अलावा स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट indiaresults.com और Examresults.net पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट या ऊपर दी गई थर्ड पार्टी वेबसाइट पर ही रिजल्ट देखें क्योंकि कई फर्जी वेबसाइट्स फर्जी रिजल्ट प्रकाशित कर सकती हैं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 24 फरवरी को समाप्त हुई। परिणाम हमारी वेबसाइट न्यूज्ड हिंदी के अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।


कैसे देखें बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (BSEB, Bihar Board Matric Result)

– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
– दसवीं कक्षा के परिणामों से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
– यहां आपको नाम और रोल नंबर दर्ज करना होगा।
– सारी जानकारी सबमिट करते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
– ध्यान दें कि अभी लिंक एक्टिव नहीं हुआ है। जब लिंक एक्टिव होगा तभी रिजल्ट दिखेगा।


BSEB, Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा रिजल्ट लाइव अपडेट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)