BSEB Bihar matric Result 2019: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज जारी हो गया। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभागार में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में मैट्रिक परिणाम जारी किए गए।
सिमुलतला विद्यालय के सावन राज भारती ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर सिमुलतला स्कूल के रविन्द्र राज ने 96 फीसदी अंक पाए हैं।
पहली बार अप्रैल में ही 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इस मामले में बिहार बोर्ड CBSE से भी आगे निकल गया और उसने सिर्फ 29 दिन में ही रिजल्ट घोषित कर दिया। परीक्षा में 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
सिमुलतला के छात्र सावन राज ने टॉप किया है। साथ ही साथ टॉप 5 में भी सिमुलतला के ही छात्र हैं।
टॉप 10 में इस बार 18 छात्र हैं, इनमें से 16 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के जबकि दो अन्य स्कूलों के हैं।
टॉप 10 छात्र
1.सावन राज भारती, 486 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
2.रोनित राज, 483 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
3.प्रियांशु राज, 481 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
4.आदर्श रंजन, 480 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
5.आदित्य रॉय, 480 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
6.प्रविण प्रखर, 480 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
7.हर्ष कुमार, 479 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
8.रौशन कुमार, 479 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
9.अंकेश कुमार, 478 आलोक भारती शिक्षण संस्थान, बेतिया
10.अभिनव कुमार, 477 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
11.पीयुष कुमार, 477 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
12.अमित कुमार, 476 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
13.अमन, 475 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
14.चंचल कुमार, 475 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
15.राम कुमार सिंह, 475 उत्क्रमिक हाई स्कूल, सिदाप परसाही लदनिया, मधुबनी
16.मो. सैफ आलम, 474 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
17.मोहम्मद शकील, 474 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
18.रौशन कुमार, 474 सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
स्क्रूटनी के लिए 9 से 18 अप्रैल तक दाखिल किया जा सकेगा आवेदन
मैट्रिक परीक्षा में स्क्रूटनी के लिए 9 से 18 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन दाखिल किये जायेंगे। वहीं, 11 से 16 अप्रैल तक कंपार्टमेंटल_परीक्षा का आवेदन दाखिल किया जा सकेगा। मई माह के अंत तक कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जायेगी। जबकि, कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम जून में घोषित कर दिया जायेगा।