बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम आज, ऐसे देखें रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम आज, ऐसे देखें रिजल्ट

आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) 12वीं कक्षा के बोर्ड परिणामों की घोषणा करेगा। बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट 2019 (BSEB Bihar board  results) का परीक्षाफल शनिवार दोपहर 2.30 बजे जारी होगा। तीनों संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को दी है। http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com पर नतीजे चेक किए जा सकेंगे।  इस बार परीक्षा खत्म होने के रिकॉर्ड 44 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी होगा। इससे पहले बोर्ड ने कभी इतनी जल्दी 12वीं के नतीजे जारी नहीं किए हैं।

आज जारी होने वाले नतीजों में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के परिणामों को घोषित किया जाएगा। बोर्ड पहली बार 12वीं के नतीजे परीक्षा खत्म होने के केवल 44 दिनों के अंदर जारी करने जा रहा है। पिछले वर्ष परिणाम की घोषणा जून में की गयी थी। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से 16 फरवरी तक किया गया था।


बिहार बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

ऐसे देखें नतीजे:

  • रिजल्ट देखने के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं और होम पेज पर दिए गए Bihar Board intermediate result 2019 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रॉल नंबर और रॉल कोड डालकर लॉगिन करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

कैसा था पिछले साल का रिजल्ट
गौरतलब है कि पिछले साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। पिछले साल 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच 1,384 केंद्रों पर हुई थी। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 52.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स में 63.12, कॉमर्स में 91.32 और साइंस में 44.71 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। 12वीं में 434 अंकों के साथ कल्पना कुमारी ने टॉप किया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)