Bihar Board 12th Results 2021: इस दिन आ सकता है इंटर का रिजल्ट, टॉपर्स का वेरिफिकेशन कार्य पूरा

  • Follow Newsd Hindi On  
Cbse compartment exam results can be released today check this through Direct Link
Bihar Board 12th Results 2021: बिहार बोर्ड(Bihar School Board) की परीक्षा के बाद इंटरमीडिएड(Intermediate Results) के स्टूडेंट अपने रिजल्ट(Results) का इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही उनका इंतजार खत्म हो सकता है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड(Bihar School Exmination Result) ने इस परीक्षा के टॉपर्स का वेरिफिकेशन कार्य खत्म कर लिया है। बताया जा रहा है कि किसी भी दिन अब बिहार बोर्ड के इंटर कक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है।

जानकारी के अनुसार, 23 मार्च को परीक्षा के टॉपर्स का वेरिफिकेशन कार्य पूरा किया गया है। इसके बाद होली से पहले किसी भी दिन बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है। हालांकि, अभी तक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा बोर्ड ने नहीं की है।

बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में 13 लाख 84 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा खत्म होने के बाद कॉपियों की चेकिंग का कार्य किया गया, जो 19 मार्च तक पूरा हो गया थी। इसके बाद बोर्ड ने टॉपर्स के वेरिफिकेशन का कार्य शुरू किया।


टॉपर्स के वेरिफिकेशन का कार्य भी 23 मार्च तक फाइनल कर लिया गया। टॉपर्स की जांच के लिए बोर्ड हर साल टॉप 10 हाई स्कोर पाने वाले परीक्षार्थियों का वेरिफिकेशन करता है। इसके पूरा होने के बाद अब होली के पहले किसी भी दिन 12वीं का रिजल्ट जारी होने की संभावना है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)