BPSC 63rd Final Result Declared: 63वीं बीपीएससी का फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
BPSC recruitment for Lecturer and Principal posts know how to apply

Final Results- 63rd Combined Competitive Examination: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज 63वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (Final Results- 63rd Combined Competitive Examination) घोषित कर दिया है। परीक्षा में अंतिम तौर पर 355 उम्मीदार सफल हुए हैं। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इससे पहले मुख्य परीक्षा में 924 उम्मीदवार सफल हुए थे। जिसमें इंटरव्यू के लिए 824 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इसके बाद फाइलन रिजल्ट घोषित कर दिया गया। वहीं कुछ उम्मीदवार का रिजल्ट रदद् भी किया गया। पहले स्थान पर श्रेयांश तिवारी, दूसरे स्थान पर अनुराग कुमार और तीसरे स्थान पर मेराज जमील को मिला है।


सुबह 3 बजे घोषित हुआ रिजल्ट

इसकी सूचना आयोग के बेवसाइट पर डाल दी गई है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा का रिजल्ट सुबह तीन बजे घोषित किया गया है। सभी का क्रमांक और मार्क्स और नाम के साथ रिजल्ट जारी कर दिया गया है। किसी को कोई आपत्ति है तो वे अपना पक्ष रख सकते हैं। उसे नियमनुसार विचार किया जाएगा। वैसे रिजल्ट कभी सही तरीके से घोषित किया गया है। इसमें आरक्षण के सभी नियमों का पालन किया गया है।

रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

Final Results: 63rd Combined Competitive Examination


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)