बारात लेकर नाराज दूल्‍हे के घर पहुंची दुल्‍हन, शादी के लिए धरने पर बैठी, जानें पूरा मामला

  • Follow Newsd Hindi On  
महिला अगर शाखा पहनने और सिंदूर लगाने से इनकार करे तो, मतलब उसे शादी नहीं स्वीकारः गुवाहाटी हाईकोर्ट

बिहार के सारण जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली है। हुआ यूँ कि जब पूरे तामझाम के साथ बारात दुल्‍हन के घर पहुंची तो वहां डांस करने के लिए दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसके बाद दूल्हे समेत सभी बराती भाग निकले। दूल्‍हा जब नाराज होकर दुल्‍हन के घर से बारात लेकर लौट गया तो दुल्‍हन को गुस्‍सा आ गया। फिर उसने जो किया वह जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे।

दरअसल, बारात समेत दूल्हे के वापस लौट जाने पर दुल्हन ने बड़ा फैसला ले लिया। वह खुद ही बरात लेकर दूल्‍हे के घर पहुंच गई और दूल्‍हे से बोली कि अब शादी करो। फिर हाई वोल्‍टेज ड्रामा तो होना ही था। अंतत: समाजिक पहल पर बीती रात दोनों की मंदिर में शादी हुई। घटना बिहार के सारण जिले की है।


मारपीट के बाद भाग गया दूल्‍हा

सारण के मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मदन प्रसाद के पुत्र की बरात रिविलगंज थाना क्षेत्र के भादपा गांव में बृजनंदन प्रसाद के घर गई थी। द्वार पूजा के दौरान डांस में फरमाइशी गीत बजाने के लिए बारातियों व स्‍थानीय ग्रामीणों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान दूल्‍हा के भाई की भी पिटाई कर दी गई। इससे नाराज दूल्हे सहित सभी बाराती वापस लौट गए। इससे दुल्‍हन पक्ष परेशान हो गया। दोनों पक्षों के रिश्तेदारों के मान-मनौव्‍वल व समाजिक पहल के बाद भी दूल्‍हा बारात लेकर आने को तैयार नहीं हुआ।

बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई दुल्‍हन

इस बात की जानकारी जब दुल्हन पार्वती को हुई तो वह खुद ही घरवालों के साथ दूल्हे के घर पहुंच गई। दूल्‍हन के बारात लेकर दूल्‍हा के घर पहुंच जाने की बात जंगल की आग की तरह फैल गई। दुल्‍हन ने वहीं धरना दे दिया। थोड़ी देर में ही वहां भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। फिर, दूल्‍हा के घर के सामने दुल्‍हन के इस हाइ-वोल्‍टेज ड्रामा का अंत कराने के लिए समाजिक पहल हुई। इसके बाद गांव के ही मंदिर में दोनों की शादी हुई।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)