बिहार: दारोगा परीक्षा पर्चा लीक के खिलाफ पटना में उतरे हजारों छात्र, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: दारोगा परीक्षा पर्चा लीक के खिलाफ पटना में उतरे हजारों छात्र, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बिहार में दारोगा बहाली परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए राजधानी पटना की सड़कों पर हजारों छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। छात्रों का प्रदर्शन उग्र होने पर पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया और लाठियां भांजते हुए अभ्यर्थियों को हटाया। छात्र दारोगा परीक्षा में धांधली की CBI जांच की मांग कर रहे थे।

अभ्यर्थी दारोगा परीक्षा पर्चा लीक और धांधली की CBI जांच की मांग कर रहे थे। छात्र दारोगा परीक्षा रद्द करो, प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली बंद करो सहित सभी भर्ती आयोगों का वार्षिक कैलेंडर जारी करो के नारे लगा रहे थे। इससे पहले सैंकड़ों छात्रों का हुजूम पटना के मुसल्लहपुर, भिखना पहाड़ी, सायंस कॉलेज इलाके से मार्च करते हुए गांधी मैदान के जेपी चौक के पास पहुंचा, जहां पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग लगा रखा था।


22 दिसंबर को हुई थी परीक्षा

गौरतलब है कि पिछले साल 22 दिसंबर को दारोगा बहाली के लिए परीक्षा हुई थी। परीक्षा के दौरान कथित तौर पर प्रश्न पत्र लीक होने की बात पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया था। कुछ छात्रों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट, सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर भर्तियां जारी की हैं।

वहीं इस मामले में सफाई देते हुए जिला प्रशासन का कहना था कि किसी भी केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है। बिहार की राजधानी पटना में दारोगा परीक्षा का प्रश्न पत्र और ओएमआर पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थियों ने पैदल मार्च भी निकाला था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)