बिहार: छठ महापर्व समाप्त, अलग-अलग हादसों में दो दर्जन से अधिक की मौत, डेढ़ दर्जन से ज्यादा डूबे

  • Follow Newsd Hindi On  

रविवार सुबह सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ ही छठ महापर्व समाप्त हो गया। मगर इन सब के बीच अलग-अलग हादसों में दर्जनों लोगों की जान चली गई। औरंगाबाद के देव मंदिर में लगने वाले मेले में भगदड़ से जहां दो बच्चों की मौत हो गई वहीं समस्तीपुर में मंदिर की दीवार गिरने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई। साथ ही साथ राज्य के अलग-अलग हिस्सों में डूबने से डेढ़ दर्जन से अधिक की मौत हो गई।

समस्तीपुर: श्रद्धालुओं पर गिरी मंदिर की दीवार, दो शव निकाले गए

समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र स्थित बड़गांव में काली मंदिर में छठ के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। मंदिर की दीवार गिरने से मलबे में कई लोग दब गए हैं। मलबे से तीन शव निकले जा चुके हैं। हादसा तब हुआ जब प्रात: कालीन अर्घ्‍य देने के बाद छठ व्रती और उनके स्वजन वहां खड़े थे। अचानक मंदिर की दीवार का एक बड़ा भाग कई लोगों के साथ तालाब में जा गिरा। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई है। मलबे के नीचे से तीन शव निकाले गए।


औरंगाबाद: भगदड़ में दबकर दो बच्‍चों की मौत

छठ के सायंकालीन अर्घ्‍य के दौरान औरंगाबाद के देव में लगने वाले मेला में मची भगदड़ के कारण करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। भीड़ में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्‍चों में एक प्रिंस कुमार (4 साल) आरा का निवासी था। दूसरी मृतक बच्‍ची रिंकू कुमारी (7 साल) पटना जिले के बिहटा की रहनेवाली थी। डीएम राहुल रंजन महिवाल ने देव मेला में दो बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी है। उन्‍होंने माना कि देव मेला में भगदड़ मचने के कारण दोनों बच्चों की मौत हुई।

राज्य के अलग-अलग हिस्सों में डेढ़ दर्जन से अधिक की मौत

उधर, छठ के दौरान अलग-अलग हादसों में करीब डेढ दर्जन से अधिक लोगों की डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में आधा दर्जन बच्‍चे शामिल हैं।

लखीसराय


पहली घटना लखीसराय के अमहरा पंचायत के मनकठ्ठा छठ घाट पर हरूहर नदी मे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

मुंगेर

मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में हुई दूसरी घटना में चाचा रामदास व भतीजा विवेक कुमार डूब गए। वे गंगा घाट पर स्नान करने गए थे

वैशाली

वैशाली के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र में निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के पास छठ घाट पर स्नान करने के दौरान 10 वर्षीय बालक पिंटू कुमार पानी में डूब गया। वैशाली के ही महनार थाना के हसनपुर उतरी पंचायत में छठ घाट बनाने के दौरान तालाब में डूबने से एक 17 वर्षीय किशोर राहुल कुमार की मौत हो गई।

वैशाली के ही जंदाहा थाना क्षेत्र में अरनिया कॉलेज के पास स्थित पोखर में डूबने से एक युवक रवि कुमार (18) की मौत हो गई। इसी तरह वेना थाना क्षेत्र के गगनपुरा गांव में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने मां के साथ तालाब के घाट पर गए किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक अमरेश पासवान का इकलौते पुत्र परशुराम पासवान (15 वर्ष) था।

वहीं वैशाली के लालगंज के बसंता जहानाबाद घाट पर गंडक नदी में डूबने से 25 वर्षीय युवक सिकंदर कुमार बसंता की मौत हो गई। वैशाली के ही राघोपुर थाना क्षेत्र की बहरामपुर पंचायत के केवला घाट पर छठ पूजा के दौरान नदी में नहाने के क्रम में 12 वर्षीय बालक अंशु कुमार डूब गया। इधर वैशाली के जंदाहा थाने के मुकुंदपुर भाथ गांव में रविवा की सुबह पोखर में नहाने के दौरान किशोर डूब गया। मृतक की पहचान पीयूष कुुमार के रूप में हुई है।

खगडि़या

खगड़िया के बेलदौर स्थित माली पंचायत के रूकमीनिया गांव में रविवार की सुबह अर्घ्य देने के दौरान डूबने से 13 साल के ओमप्रकाश कुमार की मौत हो गई।

समस्तीपुर

समस्तीपुर में दलसिंहसराय स्थित घटहो थाना क्षेत्र के खजुरी पोखर छठ घाट पर डूबने से एक युवक संतोष कुमार की मौत हो गई। हादसा सुबह के समय अर्ध्य के दौरान पोखर में नहाने के दौरान हुआ। नहाने के क्रम में वह पानी की गहराई में चला गया।

पटना

पटना के बख्तियारपुर के महादेव गंगा घाट पर भी डूबने से एक युवक की मौत हो गई।

भोजपुर

भोजपुर में भी अर्घ्य के दौरान नहाते समय डूबने से युवक की मौत हो गई।सहार थाना क्षेत्र के बरूही में रविवार की सुबह अर्घ्य के दौरान एक युवक की डूबने से मौत।

बगहा

गोबर्द्धना थाना क्षेत्र के बनकटवा छठ घाट पर गए एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बरवा बैरिया निवासी सागर (10) के रूप में हुई है।

जमुई

खैरा थाना के रानी पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। दलदल में पैर फंसने से कारण हादसा हुआ।

बेगूसराय

साहेबपुर कमाल थाना के जाफर नगर में रेलवे ट्रैक के किनारे गड्ढ़े में डूबने से दो किशोरों की मौत। छठ पूजा के दौरान हुआ हादसा।

Bihar: Chhath Mahaparva ends, more than two dozen killed in different accidents, more than one and a half dozen drowned

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)