बिहार: मुख्यमंत्री आवास में कोरोना की दस्तक, नीतीश कुमार की भतीजी हुईं पॉजिटिव, पटना AIIMS में भर्ती

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: मुख्यमंत्री आवास में कोरोना की दस्तक, नीतीश कुमार की भतीजी हुईं पॉजिटिव, पटना AIIMS में भर्ती

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के घर में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दस्तक दे दी है। पटना के 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में रहने वाली नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। सोमवार देर शाम उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। इसके बाद पूरे मुख्यमंत्री आवास को सैनिटाइज कराया गया है। घर के बाकी सदस्यों को होम क्वारैंटाइन करके उनका टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि, सीएम नीतीश कुमार होम क्वारनटीन हैं या नहीं- इसकी सूचना नहीं मिली है।

नीतीश और सुशील मोदी की रिपोर्ट आई थी निगेटिव

बता दें कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी गत 4 जुलाई को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। शनिवार को बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद पहल करके अधिकारियों, कर्मियों की जांच कराई थी।


दरअसल, 1 जुलाई को विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्याें के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अवधेश नारायण सिंह के साथ मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल हुए थे। सीएम नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी की भी कोरोना जांच की गई थी। रविवार को मोदी और चौधरी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

JDU MLC गुलाम गौस और उनकी पत्नी भी संक्रमित

वहीं, जिन एमएलसी को शपथ दिलाई गई थी, उनमें सभी का सैंपल लिया गया था। इनमें जदयू के एमएलसी गुलाम गौस और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। अभी सभी की रिपोर्ट नहीं आई है।

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, बिहार में कुल मरीजों की संख्या 12 हजार 125 है, जिसमें 97 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक 8997 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि राज्य में एक्टिव केस की संख्या 3031 है।



पटना में कोरोना का कहर: पुलिस स्पेशल ब्रांच के 7 अधिकारी वायरस से संक्रमित पाए गए

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)