मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार का विरोध, गाड़ी पर फेंकी गई स्याही, दिखाए गए काले झंडे

  • Follow Newsd Hindi On  
मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार का विरोध, गाड़ी पर फेंकी गई स्याही, दिखाए गए काले झंडे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में भारी विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है। नीतीश की गाड़ी पर मंगलवार को स्याही फेंकी गई और उन्हें काले झंडे दिखाए गए। मुजफ्फरपुर में गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को काला झंडा दिखाते हुए नारेबाजी की और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एसकेएमसीएच में पीएसीयू और अन्य योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने गए थे।

मीडिया खबरों के अनुसार, पुलिस ने गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमाशंकर यादव और जिला छात्र अध्यक्ष अंकित कुमार को हिरासत में लिया है। दोनों लोगों को मुख्यमंत्री की यात्रा में व्यवधान डालने के लिए हिरासत में लिया गया है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही सीएम की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।



बिहार: वशिष्ठ नारायण सिंह तीसरी बार बने JDU प्रदेश अध्‍यक्ष, नीतीश कुमार बोले- इस बार 200 सीट जीतेंगे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)