बिहार में अपराधी बेलगाम, पश्चिमी चंपारण में कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार में अपराधी बेलगाम, पश्चिमी चंपारण में कांग्रेस नेता मोहम्मद फखरुद्दीन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

बिहार में अपराधी बेलगाम हैं। शुक्रवार को राज्य के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के छवघरिया गांव की है। अपराधियों ने दिनदहाड़े मृतक मोहम्मद फखरुद्दीन के घर के पास ही इस घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फखरुद्दीन को हमलावरों ने पहले फोन कर घर के बाहर बुलाया। जैसे ही वो बाहर आए बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं।

गोली लगने से घायल हुए मोहममद फखरुद्दीन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वारदात के बाद इलाके में तनाव कायम है। फखरुद्दीन के समर्थक भारी संख्या में आसपास के गांवों से भी बगहा पहुंच रहे हैं। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापा मारना शुरू कर दिया है।


छपरा : मवेशी चोरी के आरोप में हिंसक भीड़ ने ली तीन की जान, एक की हालत गंभीर

बता दें, मृत मोहम्मद फखरुद्दीन चंपारण की राजनीति में दबंग नेता माने जाते थे। वह रामनगर और नरकटियागंज से कांग्रेस और राजद के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। बताया जा रहा है कि वह 2009 में वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके थे। फिलहाल उनकी पत्नी रामनगरिया पंचायत की मुखिया हैं और वह पंचायत का ही काम देख रहे थे।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में बिहार में अपराध की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। सीएम नीतीश कुमार ने भी गुरुवार को विधानसभा में माना कि सूबे में हत्या और डकैती के मामले बढ़े हैं। हालाँकि उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में अपराध में कमी भी आई है और समाज को बेहतर बनाने की जरूरत है।


बिहार : विधानसभा घेराव करने जा रहे नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज, चले वाटर कैनन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)