सुशांत केस की जांच के लिए मुंबई पहुंचे SP विनय तिवारी को BMC ने जबरदस्ती किया क्वारंटीन

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Cop Probing Sushant Case Forcibly Quarantined In Mumbai

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की संदिग्ध मौत से जुड़े मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए बिहार पुलिस ने रविवार को अपने एक आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुम्बई भेजा था। लेकिन मुम्बई पहुंचते ही विनय तिवारी को बीएमसी ने जबरन क्वारंटीन कर दिया।

बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने ट्वीटर हैंडल से विनय तिवारी को जबरदस्ती क्वारंटीन करने का जिक्र किया है। पांडेय ने अपने ट्वीट में लिखा, “आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी आज ही पटना से अपनी पुलिस टीम को लीड करने के लिए ड्यूटी पर मुम्बई पहुंचे लेकिन रात करीब 11 बजे बीएमसी अधिकारियों ने उन्हें जबरन क्वारंटीन कर दिया।


इससे पहले उन्हें आईपीएस मेस में जगह नहीं दी गई जबकि उन्होंने कहा था कि वह गोरेगांव के एक गेस्टहाउस में ठहरे हुए हैं।” विनय तिवारी रविवार दोपहर ही मुम्बई पहुंचे थे। हवाई अड्डे पर उनके चार साथी उन्हें लेने के लिए पहुंचे थे। हवाई अड्डे पर ही तिवारी ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सही दिशा में आगे जा रही है।

इसके बाद वह अपने चार साथियों के साथ गोरेगांव के एक गेस्टहाउस गए जहां उनकी साथियों के साथ लम्बी बातचीत हुई। सोमवार को उन्हें बांद्रा जोन-9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से मिलना था। त्रिमुखे ही सुशांत की संदिग्ध मौत के बाद उनसे जुड़ा मामला देख रहे हैं। अब तिवारी 15 अगस्त तक क्वारंटीन में रहेंगे। बीएमसी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि तिवारी को कहां रखा गया है।

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि मुंबई पहुंचे बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को IPS हॉस्टल में रुकने की जगह नहीं दी गई थी। उन्होंने जब अपने रहने की व्यवस्था की तो उनसे उनका ठिकाना पूछा गया। जिसका पता मिलते ही बीएमसी ने विनय तिवारी को कोरोना के डर से क्वारंटीन कर दिया।


उन्होंने कहा कि एसपी विनय तिवारी को BMC ने जबरन क्वारंटीन किया। कानून के साथ वर्दी पर प्रतिबंध बिल्कुल भी उचित नहीं है। देश की वर्दी एक है जो कानून की रक्षा जनता की सुरक्षा और न्याय का प्रतीक है। बिहार पुलिस ने कहा कि हमारे अधिकारी के हाथ पर क्वारंटीन की मुहर लगाई गई।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)