हाजीपुर: युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राघोपुर का पूर्वी गांव सील, 17 लोग आइसोलेट

  • Follow Newsd Hindi On  
हाजीपुर: युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राघोपुर का पूर्वी गांव सील, 17 लोग आइसोलेट

बिहार के वैशाली जिले में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। जिले के राघोपुर प्रखंड में 35 वर्षीय एक युवक के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से प्रखंड में हड़कंप मच गया है। युवक के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी गांव को सील कर दिया गया है। वहीं गांव के 17 लोगों को हाजीपुर सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इनमें से आठ लोग पॉजिटिव मरीज के परिवार के सदस्य हैं। सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई है और सैंपल लिया गया है। इसके अलावा गांव के 32 लोगों को क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया है।

बुधवार को एम्स पटना में वैशाली के राघोपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा तैयार की गई मरीज की हिस्ट्री जारी की है। हिस्ट्री में कहा गया है कि राघोपुर प्रखंड का एक युवक पटना एम्स में इलाज के लिए गया था। सैंपल जांच के बाद उसमे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद राघोपुर के उक्त युवक के गांव के तीन किलोमीटर रेडियस में इलाके को प्रशासन ने सील करने की तैयारी शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के घर के 8 एवं 9 अन्य लोग जो उसके संपर्क में आये थे, को जांच के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। 35 वर्षीय युवक पिछले एक महीना से बीमार चल रहा था। सदर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी और सदर एसडीपीओ राघव दलाल गुरुवार सुबह पूर्वी गांव पहुंचे। गांव के सभी सड़कों को बांस बांधकर सील किया गया है। गांव के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर ग्रामीणों की स्क्रीनिंग कर रही है। इसके साथ ही इलाके में सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है।

मरीज के परिजन एम्स में क्वारैंटाइन

कोरोना के 35 वर्षीय मरीज की न तो कोई ट्रेवल हिस्ट्री है और न ही किसी पॉजिटिव मरीज के संक्रमण में आने की सूचना है। वे एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनैस के मरीज हैं। एम्स में भर्ती होने से पहले वह पटना के राजेन्द्रनगर स्थित पॉपुलर नर्सिंग होम में 10 दिन तक भर्ती थे। उन्हें ब्रेन ट्यूमर के साथ ही टायफायड और टीबी भी है। सर्दी, खांसी, सिर दर्द व तेज बुखार होने पर उन्हें एम्स के क्वारैंटाइन वार्ड में रखा गया फिर उसका सैंपल भेजा गया। मरीज की पत्नी, भाई और बहन को एम्स में क्वारैंटाइन कर दिया गया है।


बिहार: सैनिटाइजर के साए में, मास्क लगाए दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे

बिहार : कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 72 पहुंची, 4 जिलों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)