बिहार: पुलवामा शहीदों के परिजनों का दर्द बर्दाश्त नहीं कर सके बुजुर्ग, हार्ट अटैक से हुई मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: पुलवामा शहीदों के परिजनों का दर्द बर्दाश्त नहीं कर सके बुजुर्ग, हार्ट अटैक से हुई मौत

बिहार के दरभंगा जिले में एक बुजुर्ग पुलवामा शहीदों के परिजनों के दुख को देख इसका सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। पुलवामा आतंकी हमले के बाद टीवी पर शहीदों के परिजनों की खबरें चल रही थी। परिवार के लोगों के साथ ही पार्थिव शरीर की यात्रा में शामिल लोगों के आंखों में आंसू थे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे थे। यह सब देख एक बुजुर्ग को आतंकियों पर गुस्सा आ रहा था। इस सदमे को वह बर्दाश्त नहीं कर पाए। जिसके कारण उनको हार्ट अटैक हो गया और बुजुर्ग की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार चन्द्र मोहन चौधरी शनिवार की शाम टीवी देख रहे थे, देखते-देखते क्रोध में आ गए और पत्नी से सरकार एवं सेना से संबंधित बात करने लगे। पत्नी ने यह सब देख टीवी बंद करने को कहा, लेकिन वो नहीं माने और फिर कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। यह सब देख स्थानीय डॉक्टरों से संपर्क किया गया। स्थानीय डॉक्टर ने बताया कि इन्हे हार्ट अटैक आया है। वहीं आनन- फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही इनकी मौत हो गई।


शहीदों की अंतिम यात्रा देख आया गुस्सा

बुजुर्ग की पत्नी ने बताया कि जब पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए शहीदों की अंतिम यात्रा और शहीदों के परिजनों के दर्द को टीवी पर देखा तो वो आक्रोशित होकर पहले तो आतंकियो के खिलाफ गुस्सा करने लगे फिर उन्होंने सरकार को भी खूब कोसा। पत्नी ने यह भी बताया कि सरकार पर आए गुस्से को लेकर वो तर्क करने लगे। फिर उन्हे हार्ट अटैक आ गया।


बिहार: DM की बड़ी पहल, पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान की बेटियों को लिया गोद


बिहार सरकार का ऐलान,शहीदों के परिजनों को 36 लाख रुपये सहायता देगी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)