बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कोरोना संक्रमित, पटना एम्स में भर्ती

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कोरोना संक्रमित, पटना एम्स में भर्ती

बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) कोरोना (Corona) संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें पटना स्थित एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। सुशील मोदी ने गुरुवार दोपहर को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। सबकुछ नॉर्मल है। इसकी शुरुआत शरीर के तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ हुई थी। बीते दो दिन से शरीर का तापमान भी सही है। मैं पटना एम्स में बेहतर इलाज के लिए भर्ती हूं। फेफड़े का सीटी स्कैन भी बिल्कुल सामान्य है। जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए लौटूंगा।’



बता दें कि इससे पहले बुधवार की रात शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर बताया था कि, मैं एम्स के ट्रामा वार्ड में भर्ती हूं। चिंता की बात नहीं है मैं ठीक हूं।

इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि, “बीते दिनों मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मैंने खुद भी आज जांच कराया जिसमें मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। बीते दिनों मेरे संपर्क में आए उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि कृपया वे सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खुद की कोरोना जांच करवाएं।”

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)